उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील ने अपने सप्लाई चेन में आमूल चूल बदलाव लाने और इसे और प्रभावी बनाने के लिए फ्यूचर रेडी सप्लाई चेन बनाने का फैसला लिया है. इसे लेकर एक टीम बनाई गई है, जिसके लीडर वीपी (सप्लाई चेन) पीयूष गुप्ता बनाए गए हैं.
इस टीम के अन्य सदस्य होंगे-चैतन्य भानू, देवाशीष चौधरी, जयंत बनर्जी, राजीव सिंघल, राजीव कुमार, सुबोध पांडेय और विनायक बसंत.
तीन साल के डेपुटेशन पर टाटा ब्लूस्कोप भेजे गये राघव
टाटा स्टील के हेड सेल्स एडमिनिस्ट्रेशन राघव किरण मुक्कू को तीन साल के डेपुटेशन पर टाटा ब्लू स्कोप भेजा गया है. वे एक नवम्बर से अपना कार्यभार संभालेंगे. वे चेन्नई से अपना काम देखेंगे.
एक दिसंबर को रिटायर होंगे पंकज कुमार
टाटा स्टील के चीफ टीक्यूएम पंकज कुमार एक दिसंबर से रिटायर हो जाएंगे. पंकज कंपनी के साथ 36 साल से जुड़े रहे. इनकी जगह पर आईएल थ्री अधिकारी तृप्ति श्रीवास्तव को चीफ टीक्यूएम बनाया गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।