उदित वाणी, जमशेदपुरः टाटा स्टील ने अपने संगठनात्मक बदलाव के तहत तीन अधिकारियों की जिम्मेवारियों में बदलाव किया है. टाटा स्टील जमशेदपुर में चीफ शिड्यूलिंग एंड डेलीवरी प्रवेश नारंग को टाटा स्टील जमशेदपुर के अलावा कलिंगानगर और टाटा स्टील मेरामंडली की जिम्मेवारी भी सौंपी गई हैं.
वे चीफ इन्टीग्रेटेड एंड प्लानिंग को रिपोर्ट करेंगे और जमशेदपुर से अपना काम देखेंगे. टाटा स्टील के हेड सेल्स प्लानिंग इन्द्रनील सेनगुप्ता को चीफ शिड्यूलिंग एंड डेलीवरी बनाया गया है. वे मेरामंडली से काम देखेंगे. एक अन्य आईएल थ्री अधिकारी और हेड, आरएम प्लानिंग एंड इन्वेंटरी मैनेजमेंट महुआ गुप्ता को चीफ, आरएम प्लानिंग एंड डेलीवरी बनाया गया है. वह जमशेदपुर से अपना काम देखेंगी. महुआ ने 2001 में टाटा स्टील ज्वाइन किया था.
टाटा स्टील में 34 साल नौकरी कर रिटायर होंगे आनंद सिंह
टाटा स्टील में आईएल फाइव अधिकारी आनंद सिंह 34 साल सेवा के बाद एक अगस्त को कंपनी से रिटायर हो रहे हैं. उनकी जगह आईएल फोर अधिकारी अरूण सिंह जगह लेंगे. अरूण सिंह अपना काम करते हुए यह काम करेंगे.
तौसिफ अकबरी को मिली प्रोन्नति, बने हेड सेल्स
टाटा स्टील ने अपने संगठनात्मक बदलाव के तहत आईएल फोर अधिकारी तौसिफ अकबरी को प्रोन्नत करते हुए आईएल थ्री अधिकारी बनाया है. वे एक अगस्त से जमशेदपुर में हेड सेल्स के रूप में काम करेंगे. वे सीएसएम ब्रांडेड प्रोडक्ट्स एंड रिटेल को रिपोर्ट करेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।