उदित वाणी, जमशेदपुर : टाटा संस के जेनरल काउंसल और ग्रुप लीगल सिद्धार्थ शर्मा और टाटा संस की कंपनी सचिव पार्वतीसम कांचीधाम ने अपनी टीम के सदस्यों के साथ शुक्रवार दो मई को टाटा वर्कर्स यूनियन का दौरा किया. उनके साथ जुबिन पालिया, चीफ ग्रुप एचआर एंड आईआर, टाटा स्टील भी थे. यूनियन के शीर्ष तीन पदाधिकारियों संजीव कुमार चौधरी, अध्यक्ष, शैलेश कुमार सिंह, डिप्टी प्रेसीडेन्ट और सतीश कुमार सिंह, महासचिव ने अतिथियों का गर्मजोशी से गुलदस्ता और माला भेंट कर स्वागत किया.
टीडब्ल्यूयू के पदाधिकारी शाहनवाज आलम, उपाध्यक्ष, संजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष, नीतेश राज, सहायक सचिव, श्याम बाबू, सहायक सचिव और आमोद कुमार दुबे, कोषाध्यक्ष ने भी अतिथियों का स्वागत किया और उन्होंने यूनियन के इतिहास और टाटा स्टील में योगदान के बारे में जानकारी दी. टाटा संस के ग्रुप लीगल के जनरल काउंसलर सिद्धार्थ शर्मा को टाटा वर्कर्स यूनियन के इतिहास और टाटा स्टील लिमिटेड और देश के प्रति उसकी सेवा के इतिहास के बारे में जानने का सौभाग्य मिला.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।