उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा पावर अपनी बिजली टैरिफ को बढ़ाने की योजना बना रही है. इस प्रस्ताव को लेकर झारखंड राज्य नियामक आयोग (जेएसइआरसी) को एक औपचारिक पत्र सौंपा गया है. इस मामले पर चर्चा के लिए 28 फरवरी को गोलमुरी क्लब के मेन हॉल में जनसुनवाई आयोजित की जाएगी, जो दोपहर तीन बजे से शुरू होगी. इस जनसुनवाई में आम लोगों को भी भाग लेने का अवसर दिया गया है, जैसा कि हाल ही में जारी किए गए सर्कुलर में उल्लेख किया गया है.
टाटा पावर का प्रभाव
टाटा पावर द्वारा टाटा स्टील और टाटा स्टील यूआइएसएल को बिजली की आपूर्ति की जाती है. यदि टाटा पावर का टैरिफ बढ़ता है, तो स्वाभाविक रूप से टाटा स्टील और टाटा स्टील यूआइएसएल का बिजली खर्च भी बढ़ जाएगा. इस बढ़ोतरी से न केवल इन कंपनियों के संचालन पर असर पड़ेगा, बल्कि इसका प्रभाव आम लोगों पर भी देखा जा सकता है.
प्रस्ताव का असर आम जनता पर
हालांकि यह प्रस्ताव सीधे तौर पर इन कंपनियों से जुड़ा हुआ है, लेकिन इसके परिणामस्वरूप आम उपभोक्ताओं पर भी असर पड़ने की संभावना है. बिजली के दरों में वृद्धि से जीवन यापन की लागत में वृद्धि हो सकती है, जिससे आम जनता को अप्रत्यक्ष रूप से वित्तीय बोझ का सामना करना पड़ सकता है.
जनसुनवाई में क्या होगा?
28 फरवरी को होने वाली जनसुनवाई में आम नागरिकों को टाटा पावर द्वारा बिजली टैरिफ बढ़ाने के प्रस्ताव पर अपनी राय और सुझाव देने का अवसर मिलेगा. यह जनसुनवाई सार्वजनिक रूप से आयोजित की जाएगी और इसमें टाटा पावर के प्रतिनिधि और झारखंड राज्य नियामक आयोग के अधिकारी उपस्थित रहेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।