उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा पावर और ओडिशा सरकार के संयुक्त उद्यम टीपीसीओडीएल ने शनिवार को भुवनेश्वर में अत्याधुनिक विद्युत वितरण प्रौद्योगिकी केंद्र का अनावरण किया. कंपनी ने कहा है कि यह केंद्र वितरण नेटवर्क प्रबंधन और परिचालन उत्कृष्टता में एक परिवर्तनकारी छलांग है. इस केंद्र का उद्घाटन ओडिशा सरकार के उपमुख्यमंत्री केवी सिंह देव ने किया.
इस अवसर पर ओडिशा सरकार के मुख्य सचिव मनोज आहूजा, टाटा पावर के सीईओ और एमडी डॉ प्रवीर सिन्हा, टाटा पावर के अध्यक्ष टीएंडडी संजय बंगा, टाटा पावर की नेतृत्व वाली ओडिशा डिस्कॉम- टीपीसीओडीएल, टीपीएसओडीएल, टीपीडब्ल्यूओडीएल और टीपीएनओडीएल के सीईओ और सरकार और टाटा पावर के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
कंपनी के मुताबिक यह अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी केंद्र उन्नत परिचालन प्रौद्योगिकी (ओटी) और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) प्रणालियों को एकीकृत करता है. साथ ही एक पावर सिस्टम कंट्रोल सेंटर (पीएससीसी) भी है जो ओडिशा में वास्तविक समय नेटवर्क निगरानी, निर्बाध प्रणाली संचालन और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करता है. इससे राज्य भर में निर्बाध परिचालन सुनिश्चित करते हुए विद्युत वितरण नेटवर्क की लचीलापन में सुधार करने में मदद मिलेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।