उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन संस्थापक दिवस के अवसर पर आगामी 3 मार्च को रक्तदान शिविर का आयोजन करेगी. इस शिविर में टाटा मोटर्स कर्मियों समेत शहर के सम्मानित रक्तदाता शिरकत करेंगे. गौरतलब है कि विगत वर्ष यूनियन के सौजन्य से आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 2700 यूनिट रक्तदान संग्रहित हुआ था, जो अपने आप में कीर्तिमान है. यूनियन द्वारा वर्ष 2021 में मॉस ब्लड डोनेशन का शुभारंभ किया गया. मजदूर नेता स्वर्गीय गोपेश्वर बाबू की जयंती पर यूनियन द्वारा रक्तदान शिविर का शुभारंभ हुआ था. पहले रक्तदान शिविर में यूनियन द्वारा 500 यूनिट का लक्ष्य रखा गया था, परंतु यूनियन के बेहतर प्रबंध एवं कार्य कुशलता के कारण कुल 1250 यूनिट रक्तदान संग्रहित हुआ था. वर्ष 2022 में कुल 1770 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ था. पिछले साल कुल 2700 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ था. निरंतर शिविर में रक्त यूनिट की बढ़ती संख्या से उत्साहित यूनियन ने इस वर्ष अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ने का लक्ष्य बनाया है. फलस्वरूप यूनियन के तमाम पदाधिकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह, महामंत्री आरके सिंह समेत कमेटी मेंबर, आरके सिंह फैंस क्लब के सदस्यों तथा यूनियन शुभचिंतक आगामी 3 मार्च को निर्धारित रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं.
रक्तदान शिविर की ऐसी होगी व्यवस्था
आगामी 3 मार्च को आहुति रक्तदान शिविर में आगंतुकों की सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर की संख्या 7 तथा रक्त नमूना जांच काउंटर की संख्या 3 रहेगी, जबकि रक्तदान के लिए बेडों की संख्या 48 रहेगी. रिफ्रेशरमेंट के लिए चाय , कॉफी , नाश्ता एवं दोपहर में सादा भोजन प्रबंध रहेगा, ताकि रक्तदाता सहजता से रक्तदान कर सकें. यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह एवं महामंत्री आरके सिंह ने टाटा मोटर्स के सभी मजदूर भाईयों समेत विभिन्न कंपनियों के कामगारों तथा शहर के रक्तदाताओं से टाटा साहब के जन्मदिन पर रक्तदान करने की अपील की है. महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि कोरोना काल में रक्त की कमी से जब शहर जूझ रहा था तब रक्त की जरूरत को ध्यान में रखते हुए यूनियन ने रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय पहली बार 2021 में लिया था. तब से लगातार रक्तदान शिविर जारी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।