- इलेक्ट्रिकल वेहिकल की मांग जबर्दस्त, पिक अप और कार्गो वाहनों की बिक्री कम हुई
उदितवाणी, जमशेदपुर : टाटा मोटर्स ने नवम्बर माह में 21 फीसदी ज्यादा गाड़ियां बेची है. टाटा मोटर्स की ओर से गुरुवार को जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि नवम्बर माह में कंपनी ने 75478 गाड़ियां (सभी सेगमेंट्स में) बेची है, जो पिछले साल के नवम्बर माह से 21 फीसदी ज्यादा है.
पिछले साल के नवम्बर माह में कुल 62192 गाड़ियां बिकी थीं. इस माह घरेलू वाहनों की बिक्री में 27 फीसदी का इजाफा हुआ है. इस माह घरेलू बाजार में 73,467 वाहन बिके, जो पिछले साल के नवम्बर माह में 58,073 थे.
इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री सबसे ज्यादा
टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही हैं. पैंसेजर वाहनों की केटेगरी में पिछले साल के नवम्बर माह की तुलना में 146 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है. इस माह 4451 इलेक्ट्रिक वेहिकल बिके, जो नवम्बर 2021 में 1811 थे. पैंसेजर वाहनों के घरेलू बाजार में भी 55 फीसदी से ज्यादा का उछाल हुआ है. इस माह घरेलू बाजार में पैंसेजर वाहनों की बिक्री 46037 रही, जो पिछले साल के इस माह में 29778 थी.
वाणिज्यिक वाहनों का बाजार औसत रहा
वाणिज्यिक वाहनों में मध्यम और भारी वाहनों को छोड़ बाकी सेगमेंट्स में बिक्री कम रही है. कार्गो और पिक अप वाहनों की बिक्री में कमी आई है. इस श्रेणी में अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में बिक्री भी खास नहीं रही.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।