उदित वाणी जमशेदपुर: टाटा मोटर्स ने मंगलवार को कैब परिवहन के लिए कोलकाता स्थित एक ऐप आधारित शहरी परिवहन सर्विस इसी वेहिकल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी की है. इस साझेदारी के तहत एक हजार एक्सप्रेस टी इलेक्ट्रिक सेडान को तैनात किया जाएगा. टाटा मोटर्स ने पर्यावरण को स्वच्छ और हरा-भरा बनाए रखने की दिशा में यह कदम उठाया है. इस साझेदारी के तहत, कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों की डिलीवरी अलग-अलग चरणों में करेगी. टाटा मोटर्स ईवी सेल्स के सीनियर जनरल मैनेजर रमेश दोरईराजन ने कहा कि टाटा मोटर्स का हमेशा से यातायात के साधनों के रूप में लोगों को इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने के लिए प्रेरित करने पर पूरा ध्यान रहा है. इससे भारत में ई-मोबिलिटी के बाजार को आगे बढऩे में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि भारत और पूर्वी क्षेत्र में इलेक्ट्रिक वाहनों के बेड़े की तैनाती में कंपनी की बाजार हिस्सेादारी 90 फीसदी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।