उदित वाणी, जमशेदपुर: भारत की अग्रणी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने सोमवार 20 फरवरी को भारत की अग्रणी राइड शेयरिंग ऐप उबर के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया.
इस समझौते के तहत उबर अपनी प्रीमियम श्रेणी की सेवा में टाटा मोटर्स की 25,000 एक्सप्रेस टी इलेक्ट्रिक वेहिकल को तैनात करेगी. स्वच्छ और हरित वातावरण के अपने लक्ष्य के अनुरूप टाटा मोटर्स दिल्ली एनसीआर, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु और अहमदाबाद में अपनी सेवाओं का विद्युतीकरण करने में उबर की सहायता करेगी.
कंपनी इस महीने से चरणबद्ध तरीके से उबर फ्लीट पार्टनर्स को कारों की डिलीवरी शुरू करेगी.
ग्रीन राइडिंग की ओर पहल
समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करते हुए शैलेश चंद्रा, एमडी, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने कहा कि देश में टिकाऊ गतिशीलता को विकसित करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप हम भारत के अग्रणी राइडशेयरिंग प्लेटफॉर्म उबर के साथ साझेदारी करके खुश हैं.
उबर की प्रीमियम श्रेणी सेवा के माध्यम से ग्राहकों को हमारे पर्यावरण के अनुकूल ईवी राइड अनुभव प्रदान करने से हरित और स्वच्छ व्यक्तिगत राइड शेयरिंग को अपनाने में तेजी आएगी.
एक्सप्रेस टी ईवी ग्राहकों और ऑपरेटरों दोनों के लिए एक बहुत ही आकर्षक विकल्प है. तेज चार्जिंग समाधान, ड्राइविंग आराम और ईवी की लागत प्रभावशीलता इसे हमारे बेड़े भागीदारों के लिए एक आकर्षक व्यावसायिक प्रस्ताव बनाती है. यह साझेदारी फ्लीट सेगमेंट में हमारी बाजार स्थिति को और मजबूत करेगी.
मील का पत्थर-प्रभजीत सिंह
साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए प्रभजीत सिंह, अध्यक्ष, उबर इंडिया और दक्षिण एशिया ने कहा कि उबर भारत में स्थायी, साझा गतिशीलता लाने के लिए प्रतिबद्ध है, और टाटा मोटर्स के साथ यह साझेदारी उस यात्रा में एक प्रमुख मील का पत्थर है.
यह भारत में एक वाहन निर्माता और एक राइडशेयरिंग प्लेटफॉर्म के बीच अभी तक की सबसे बड़ी ईवी साझेदारी का प्रतिनिधित्व करता है. जब हम एक स्थायी भविष्य के निर्माण की दिशा में काम कर रहे हैं, तो यह उबर प्लेटफ़ॉर्म पर शून्य उत्सर्जन के लिए ट्रांज़िशन को सुपरचार्ज कर देगा. हम बदलाव का नेतृत्व करने वाले उद्योग भागीदारों के साथ काम करके इलेक्ट्रिक बनने की बाधाओं को कम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
टाटा मोटर्स अपने अग्रणी प्रयासों से भारतीय ऑटोमोटिव बाजार में क्रांति ला रही है और व्यक्तिगत और फ्लीट सेगमेंट में प्लांट से आज तक 50,000 से अधिक टाटा ईवी के साथ भारत में ई-मोबिलिटी लहर का नेतृत्व कर रही है.
इसके अलावा उबर ने 2040 तक शून्य-उत्सर्जन वाले वाहनों, सार्वजनिक ट्रांज़िट या माइक्रो-मोबिलिटी के साथ 100 फीसदी राइड करने का वादा किया है. जुलाई 2021 में टाटा मोटर्स ने विशेष रूप से फ्लीट ग्राहकों के लिए ‘एक्सप्रेस’ ब्रांड लॉन्च किया और एक्सप्रेस टी ईवी इस ब्रांड के तहत पहला वाहन है.
नई एक्सप्रेस टी ईवी इलेक्ट्रिक सेडान 2 रेंज विकल्पों के साथ आती है – 315 किलोमीटर और 277किलोमीटर (परीक्षण स्थितियों के तहत सर्टिफाइड रेंज).
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।