उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा मोटर्स लिमिटेड ने मई 2022 में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में 76,210 वाहनों की बिक्री की है, जो पिछले साल के मुकाबले 186 फीसदी ज्यादा है. मई 2021 में 26661 वाहन बिके थे. कंपनी की ओर से जारी बिक्री रिपोर्ट के अनुसार मई 2021 के मुकाबले मई 2022 में वाहनों की बिक्री में जबर्दस्त बढ़ोतरी देखी गई है.
टाटा मोटर्स ने घरेलू बाजार में जबर्दस्त प्रदर्शन किया है. विशेष रूप से इलेक्ट्रिक पैंसेजर वाहनों की बिक्री में खासा उछाल रहा है. मई माह में कुल 74755 घरेलू वाहनों की बिक्री हुई है. जबकि मई 2021 में यह संख्या 24552 थी. कुल 74755 घरेलू वाहनों में वाणिज्यिक वाहनों की संख्या 32818 रही, जो मई 2021 में केवल 11401 थी. मई माह में घरेलू बाजार में 43341 पैसेंजर वाहन बिके, जो मई 2021 में 15181 थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।