उदित वाणी, जमशेदपुरः टाटा मोटर्स ने अपने स्थायी तकनीशियन के लिए वैकल्पिक लोन स्कीम की घोषणा की है. टाटा मोटर्स लिमिटेड के अलावा टाटा पैसेंजर वेहिकल लिमिटेड और टाटा पैंसेजर इलेक्ट्रिक मोबलिटी लिमिटेड के कर्मचारी इस स्कीम का लाभ ले सकते हैं. कर्मचारी इस स्कीम के तहत लोन बहुत जरूरी होने पर ही ले सकते हैं.
मसलन घर के किसी परिजनों के निधन होने पर अंतिम संस्कार करने के साथ ही बच्चों की पढ़ाई या शादी के लिए लोन लिया जा सकता है. कर्मचारियों को यह लोन उनके बेसिक और डीए के छहगुना या कुल जमा पीएफ का आधा मिलेगा. लोन पर ब्याज पीएफ पर मिलने वाले ब्याज की तर्ज पर लगेगा. दूसरा लोन नहीं मिलेगा, जब तक कर्मचारी पहले लोन को पूरी तरह चुका नहीं देता.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।