उदितवाणी,जमशेदपुर: टाटा मोटर्स के अस्थायी और स्थायी पुरुष कर्मचारियों के यूनिफॉर्म का वितरण 6 फरवरी से शुरू होगा.
कंपनी की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार अलग-अलग तिथियों में अलग-अलग विभाग के कर्मचारियों को यूनिफॉर्म दी जाएगी. 6 फरवरी से लेकर 11 फरवरी के बीच वेहिकल फैक्ट्री (लाइन वन, टू, थ्री और फोर) के कर्मचारियों को दो टाइमिंग में यूनिफॉर्म सुबह साढे नौ बजे से साढ़े बारह बजे और डेढ़ बजे से शाम 6 बजे तक दिया जाएगा.
यह यूनिफॉर्म एक्जिबिशन हॉल, नियर जेनरल ऑफिस, डाइनिंग हॉल में दिया जाएगा. इसी तरह से 15-16 फरवरी को फाउंड्री और टेक सर्विसेस, 17 से लेकर 20 फरवरी तक फ्रेम फैक्ट्री, 21-24 फरवरी तक पर्सनल से लेकर सेंट्रल मेन्टेनेंस, 25 फरवरी से लेकर 4 मार्च तक प्लांट थ्री, 6-10 मार्च तक इंजन और सीटीआर डिविजन, 11-14 मार्च तक ऑटो मेटेरियल्स, 15 से 18 मार्च तक ईआरसी और फाइनल रेक्टिफिकेशन और 20-21 मार्च को वैसे कर्मियों को मिलेगा, जो बच गये हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।