- मजदूर नेता स्वर्गीय गोपेश्वर की जयंती पर हुआ आयोजन, प्लांट हेड और आईआर हेड ने भी किया रक्तदान
उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने एक दिन में 1794 यूनिट संग्रह कर झारखंड में नया रिकॉर्ड बनाया है. पिछले साल यूनियन ने 1562 यूनिट रक्त संग्रहित किया था. मजदूर नेता स्वर्गीय गोपेश्वर की जयंती पर होने वाला यह रक्तदान शिविर, अब यूनियन का फ्लैगशिप प्रोग्राम बन गया है. वैसे ब्लड बैंक के सुझाव पर अगले साल से यूनियन इस शिविर को दो भाग में कर सकती है, क्योंकि ठंड में जहां खून की मांग कम रहती है, वहीं रक्तदान ज्यादा होते हैं. रक्त को 42 दिन से ज्यादा नहीं रखा जा सकता. इसके बाद यह एक्स्पायर हो जाता है. यूनियन के प्रवक्ता नवीन सोलंकी ने बताया कि रक्तदान को लेकर 1900 से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, मगर 1794 रक्तदाताओं को ही रक्तदान के उपयुक्त पाया गया.
टाटा मोटर्स के प्लांट हेड और आईआर हेड ने भी किया रक्तदान
रक्तदान शिविर की खूबसूरती यह रही कि टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट के प्रमुख रवीन्द्र कुलकर्णी और आईआर हेड दीपक कुमार ने भी रक्तदान कर मिसाल दी. उन्होंने रक्तदान को महादान बताया और कहा कि एक बोतल रक्त देकर हम तीन जिंदगियों को बचाते हैं. इससे बड़ा पुण्य का काम नहीं हो सकता.
सुबह से ही रक्तदान को लेकर रही भीड़
रक्तदान करने को लेकर सुबह से ही भीड़ रही. गोपेश्वर जयंती को लेकर सुबह में सुंदरकांड का पाठ हुआ. सुंदर कांड का पाठ अभिषेक पाठक और बब्लू पंडित समेत कई बाबाओं ने कराया.
ये थे मौजूद
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, जमशेदपुर के पूर्व सांसद डॉ.अजय कुमार, आनंद बिहारी दूबे, राज कुमार सिंह, विजय सिंह, कविता परमार, राजीव रंजन सिंह, अमिताभ चटर्जी, अमरप्रीत सिंह काले, बारी मुर्मू, पंकज सिन्हा, चन्द्रभान सिंह, रामाश्रय प्रसाद, नंद किशोर लाल, रणविजय शर्मा, गुरमीत सिंह तोते, आरके सिंह समेत टाटा मोटर्स के अधिकारी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।