उदित वाणी, जमशेदपुर : टाटा स्टील के टाटा एजुकेशन एक्सीलेंस प्रोग्राम (टीईईपी) द्वारा हिंदी मीडियम स्कूलों के लिए गुड प्रैक्टिस शेयरिंग सत्र आयोजित किया गया.
शिक्षा प्रसार केन्द्र टेल्को में आयोजित इस सत्र में हिंदी माध्यम स्कूलों के प्रधानाध्यापक और शिक्षक शामिल थे. महामारी के दौरान स्कूलों के सामने आने वाली चुनौतियों और उन्हें कैसे संबोधित किया गया,
इस पर अच्छी प्रथाओं को साझा किया गया. चाणक्य चौधरी, अध्यक्ष, टीईईपी कार्यकारी समिति और उपाध्यक्ष, कॉर्पोरेट सेवाएं, टाटा स्टील समेत टीईईपी कार्यकारी समिति के सदस्य उपस्थित थे।
दो विशेषज्ञों, प्रमुख सीएसआर, आईएसडब्ल्यूपीएल, अवतार सिंह और वरिष्ठ प्रबंधक, खरीद और विविधता अधिकारी आईएसडब्ल्यूपीएल, मनप्रीत श्रीवास्तव को भाग लेने वाले स्कूलों के प्रयासों का समग्र मूल्यांकन और सराहना करने के लिए आमंत्रित किया गया था.
टीमों को सर्टिफिकेट और हैम्पर्स से सम्मानित करने के बाद चाणक्य चौधरी ने लॉकडाउन के दौरान पूरी तरह से अनिश्चितता की स्थिति में शिक्षा क्षेत्र के सामने आने वाली जबरदस्त बाधाओं को स्वीकार किया. उन्होंने शिक्षण-अधिगम की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए स्कूलों के प्रयासों की सराहना की.
कहा कि जब सामान्य स्थिति वापस आ रही थी और स्कूल और शिक्षा धीरे-धीरे सामान्य हो रही थी और छात्रों में सीखने की हानि से जूझ रही थी, टीईईपी की विभिन्न पहल एक बार फिर से उत्कृष्टता की यात्रा में तेजी लाने में मदद करेंगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।