उदित वाणी, जमशेदपुर: जिले में अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर लगाम लगाने को लेकर जिला खनन टास्क फोर्स की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद ने की, जिसमें संबंधित अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी सहित पुलिस व अन्य विभागीय अधिकारी ऑनलाइन माध्यम से शामिल हुए.
विशेष जांच अभियान चलाने के दिए निर्देश
बैठक में अपर उपायुक्त ने सभी अंचलाधिकारियों और थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध खनिज गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखें. उन्होंने स्पष्ट किया कि नियमित जांच के अलावा हर सप्ताह कम-से-कम एक दिन विशेष जांच अभियान चलाया जाए ताकि अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों पर कठोर कार्रवाई की जा सके.
चेकनाकों की व्यवस्था पर भी हुई चर्चा
घाटशिला और धालभूमगढ़ अंचल में कार्यरत चेकनाकों की वर्तमान स्थिति और संचालन को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई. अपर उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि चेकनाकों को प्रभावी ढंग से चालू रखने के लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं.
साथ ही, संबंधित अंचलाधिकारियों को औचक निरीक्षण का निर्देश देते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि वहां प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी समय पर उपस्थित रहें.
लंबित अभियुक्तों की गिरफ्तारी में तेजी लाने का आदेश
बैठक के दौरान अपर उपायुक्त ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि जिन प्राथमिकी में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी लंबित है, उन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाए. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था और प्रशासन की साख बनाए रखने के लिए ऐसी कार्रवाई अनिवार्य है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।