उदित वाणी, गालूडीह: गालूडीह थाना क्षेत्र के एन एच 33 बागबिंधा गांव के पास बुधवार को एक एलपीजी गैस से भरा टैंकर पुलिया से टकरा गई और अनियंत्रित होकर रोड के बीचों बीच पलट गया. जिसके बाद ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई. यह घटना भोर में करीब 4 बजे घटी. सौभाग्यवश किसी भी प्रकार की जीवित हानि नहीं हुई है़. जानकारी के अनुसार एलपीजी गैस का टैंकर संख्या JH05BZ-1395 हल्दिया से जमशेदपुर की ओर जा रहा था. इस दौरान बागबिंधा गांव के पास अचानक एक पुलिया से टकरा गई. टैंकर को चालक मोहम्मद अफ़रोज़ चला रहा था. चालक को मामूली चोटे आयी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि चालक को झपकी लगने के कारण घटना घटी है. वहीं सूचना के बाद गालूडीह पुलिस ने टैंकर को क्रेन की सहायता से रोड से किनारे करवाया. गालूडीह पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आपको बता दें कि ज्वलन क्षमता के मुताबिक एलपीजी गैस पेट्रोल और डीजल से भी घातक होती है. यदि यह आग पकड़ती तो बड़े धमाके से भारी हानि होती. साथ ही गैस का रिसाव होता तो कोई भी बड़ी दुर्घटना घट सकती थी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।