विरासत के साथ नजाकत का खूबसूरत संयोग है नया ज्वेलरी कलेक्शन
उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा ग्रुप के ज्वेलरी रिटेल ब्रांड तनिष्क ने अपना नया फेस्टिव कलेक्शन ‘आलेख्या’ बाजार में उतारा है. दिवाली एवं धनतेरस के उपलक्ष्य में गोल्ड ज्वेलरी की बनवाई शुल्क और डायमंड ज्वेलरी के मूल्य पर 20 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है.
ग्राहक अपने पुराने सोने के आभूषणों पर 100 फीसदी एक्सचेंज रेट (शर्तें लागू) मिल सकता है, भले ही वे किसी भी ज्वेलर से खरीदे गए हों.प्राचीन भारतीय कलाओं के सौंदर्य और समृद्धि के सम्मान में बनाए गए आलेख्या कलेक्शन की प्रेरणा की मिनिएचर और पिछवाई चित्रों से ली गयी है.
तनिष्क के इस शानदार फेस्टिव कलेक्शन में राजसी शान की नए सिरे से कल्पना की गयी है. प्राचीन भारतीय चित्रों से प्रेरणा लेकर शानदार आधुनिक आभूषणों को डिजाइन किया गया है. इस साल का तनिष्क का फेस्टिव कलेक्शन जटिल कारीगरी और मनमोहक रंगों से बना है. प्राचीन कला प्रकारों की तरह यह अपनी तरह का अनोखा ज्वेलरी कलेक्शन है.
‘आलेख्या’ में नजाकत और विरासत है, इस कलेक्शन में आधुनिक संवेदनाओं के साथ पारंपरिक डिजाइन्स को शामिल किया गया है, जिससे कारीगरी को नवचेतना प्राप्त हुई है. भगवान श्रीकृष्ण के जीवन चित्रण की कला पिछवाई के जटिल चित्रों और मुगल, राजस्थानी और पहाड़ी राजदरबारों की राजसी कला मिनिएचर चित्रों से प्रेरित होकर तनिष्क का नया कलेक्शन बनाया गया है.
विशेष स्टाइल में चित्रित किए गए पेड़-पौधे, बारीकियों को विस्तार से दर्शाते हुए किया गया अलंकरण, जटिल स्ट्रोक्स, कमल की फलियां, मनमोहक रंग और अलंकृत फ्रेम्स की प्रेरणा इस शानदार कलेक्शन में दिखाई देती है.
हर आभूषण पिरोई इनेमल जैसे कई अलग-अलग तकनीकों का उपयोग करके बनाया गया है. गोल्ड और कुंदन तकनीक ने इन आभूषणों को आधुनिक ग्लैमर प्रदान किया है. विभिन्न तकनीकों का उपयोग इन आभूषणों में राजसी शान के साथ-साथ नजाकत भी प्रदान करता है.
यह केवल आभूषण नहीं बल्कि कलात्मक आश्चर्य हैं जो कलाकार की कल्पना के कैनवास पर शानदार ढंग से प्रतिबिंबित होते हैं. यह आभूषण त्योहारों में सुंदरता के साथ-साथ भव्यता भी प्रदान करेंगे.
‘‘हमारे उपभोक्ताओं के लिए हम सबसे सही और सबसे खूबसूरत प्रॉडक्ट पेश करने के लिए हम सदैव तत्पर रहते हैं. हमारा नया फेस्टिव कलेक्शन ‘आलेख्या’ आपके शानदार जश्न के हर पल को सुनहरा बना देगा.
पिछवाई और मिनिएचर चित्रों की भारतीय कलाओं से प्रेरित होकर हमने इसे डिजाइन किया है और आधुनिक मीनाकारी मोटिफ और रंगों से उन्हें सजाया गया है. इस कलेक्शन का हर आभूषण आज की महिला की गरिमा बढ़ाता है.आज की महिला जो अपनी कहानी स्वयं लिखती है, जो अपनी जीवन की कारीगर है.
इस नए कलेक्शन में शानदार नेकवेयर, इयररिंग्स और कारीगरों के अपने हाथों से बनाए हुए आभूषण हैं.खूबसूरती पसंद करनेवाली महिलाओं की चॉयस को ध्यान में रखते हुए हमने यह कलेक्शन बनाया है. तनिष्क की ओर से मैं हमारे सभी उपभोक्ताओं को आनेवाले त्योहारों के लिए शुभकामनाएं देती हूं.’’ – लता अग्रवाल, प्रबंध निदेशक, तनिष्क शोरूम जमशेदपुर (फेस्टिव कलेक्शन के लॉन्च पर)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।