उदित वाणी, जमशेदपुर: बागबेड़ा क्षेत्र में पानी की किल्लत को देखते हुए बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा की निगरानी में मंगलवार से टाटा स्टील, जुस्को और सांसद विद्युत वरण महतो द्वारा उपलब्ध कराए गए टैंकरों के माध्यम से पानी वितरण की व्यवस्था प्रारंभ की गई है. समिति के सदस्य विभिन्न मोहल्लों और बस्तियों में टैंकर से जलापूर्ति सुनिश्चित कर रहे हैं. गांधीनगर, रामनगर, हर हर गुड्डू बड़ा तालाब सहित अनेक क्षेत्रों में जल वितरण किया गया.
सांसद का आश्वासन, “और टैंकर दिलाएंगे”
जमशेदपुर के लोकप्रिय सांसद विद्युत वरण महतो ने आश्वस्त किया है कि टाटा स्टील एवं अन्य कंपनियों से बात कर और अधिक टैंकर बागबेड़ा क्षेत्र में उपलब्ध कराए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में हर परिवार तक पानी पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है.
समिति की मांग: जिला प्रशासन दे 30 टैंकर
सुबोध झा ने बताया कि बागबेड़ा महानगर विकास समिति ने जिला प्रशासन से 30 टैंकर उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में सांसद की ओर से एक टैंकर और जुस्को के टैंकरों से तीन ट्रिप पानी वितरित किया जा रहा है. टाटा स्टील की अर्बन सर्विसेज व तारापुर कंपनी के टैंकर भी जल आपूर्ति में सहयोग कर रहे हैं.
“नहीं मिला सहयोग तो करेंगे घेराव”: भाजपा बागबेड़ा
भारतीय जनता पार्टी बागबेड़ा मंडल अध्यक्ष अश्वनी तिवारी ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन और टाटा स्टील द्वारा शीघ्र 30 टैंकर नहीं दिए जाते, तो पार्टी की ओर से टाटा स्टील जुस्को और उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया जाएगा.
समिति का आभार और सहयोगियों की भूमिका
सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, भाजपा नेत्री मीरा मुंडा, भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा को समिति की ओर से उनके प्रयासों के लिए बधाई दी गई है. जल वितरण कार्य में संयोजक पवित्रा पांडे, विनोद राम, दीपक डांगी, राजू शर्मा, अखिलेश गिरी, धर्मेंद्र चौहान जैसे कार्यकर्ताओं का योगदान सराहनीय रहा है.
“राज्य सरकार की योजना विफल”: सुबोध झा
सुबोध झा ने कहा कि बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना राज्य सरकार की विफलता का प्रतीक बन चुकी है. उन्होंने स्थानीय विधायक संजीव सरदार से मांग की कि वे योजना को धरातल पर उतारने की पहल करें.
उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना का फिल्टर प्लांट और बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना से 21 पंचायतों और 113 गांवों को पानी नहीं मिलने लगता, तब तक बागबेड़ा महानगर विकास समिति जल आंदोलन चलाती रहेगी. राज्य सरकार के खिलाफ धरना, प्रदर्शन और घेराव जारी रहेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।