उदित वाणी, जमशेदपुर : यात्रियों की सुविधा और यात्रा अनुभव को और अधिक आरामदायक बनाने की दिशा में रेलवे ने एक और कदम बढ़ाया है. दिनांक 25 मई 2025 से 13301/13302 धनबाद-टाटा-धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस का संचालन अब पारंपरिक आईसीएफ कोच के बजाय अत्याधुनिक एलएचबी कोच से किया जाएगा. रेलवे ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.
सात कोच वाली होगी एलएचबी रेक
एलएचबी रेक में 1 वातानुकूलित कुर्सीयान कोच और 6 साधारण/गैर-वातानुकूलित कुर्सीयान कोच होंगे. इस परिवर्तन से यात्रियों को अधिक संरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा.
एलएचबी कोच की विशेषताएं
एलएचबी कोच स्टेनलेस स्टील से निर्मित होते हैं जो हल्के, मजबूत एवं उच्च गति के अनुकूल होते हैं. इनमें बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम, सीबीसी कपलिंग, एंटी-क्लाइम्बिंग तकनीक, शानदार आंतरिक सज्जा और बेहतर सस्पेंशन व शौचालय की सुविधा होती है. इससे यात्रा न केवल आरामदायक बल्कि ज्यादा सुरक्षित भी होती है.
आनंद मार्ग धर्म महासम्मेलन को लेकर ट्रेनों का अस्थायी ठहराव
आनंद मार्ग धर्म महासम्मेलन के मद्देनजर दिनांक 24 मई से 4 जून 2025 तक निम्नलिखित ट्रेनों का पुनदाग स्टेशन पर 1 मिनट का अस्थायी ठहराव दिया जाएगा—
क्र. गाड़ी संख्या गाड़ी का नाम आगमन प्रस्थान
1. 13303 धनबाद-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस 07:27 07:28
2. 13304 रांची-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस 18:49 18:50
3. 18105 राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस 22:14 22:15
4. 18106 जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस 08:02 08:03
जिवनाथपुर यार्ड रीमॉडलिंग के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित
प्रयागराज मंडल के जिवनाथपुर स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के कारण निम्नलिखित बदलाव किए गए हैं—
निरस्त ट्रेनें:
क्र. गाड़ी संख्या गाड़ी का नाम तिथि
1. 13345 वाराणसी-सिंगरौली इंटरसिटी एक्स. 27.05.25, 28.05.25
2. 13346 सिंगरौली-वाराणसी इंटरसिटी एक्स. 28.05.25, 29.05.25
पुनर्निर्धारित ट्रेनें:
13343 वाराणसी-शक्तिनगर इंटरसिटी: 21 से 26 मई तक वाराणसी से 45 मिनट देरी से चलेगी.
13345 वाराणसी-सिंगरौली इंटरसिटी: 21 से 26 मई तक वाराणसी से 45 मिनट देरी से चलेगी.
फिरोजपुर मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य से रूट परिवर्तन
संतलपुर-अमृतसर खंड में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते निम्न ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है—
मार्ग परिवर्तन वाली ट्रेनें:
क्र. ट्रेन संख्या ट्रेन नाम परिवर्तित मार्ग तिथि
1. 18104 अमृतसर-टाटानगर एक्सप्रेस अमृतसर-तरनतारन-ब्यास 06.06.25, 11.06.25
2. 12379 सियालदह-अमृतसर एक्सप्रेस ब्यास-तरनतारन-अमृतसर 13.06.25
3. 12357 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस ब्यास-तरनतारन-अमृतसर 14.06.25, 17.06.25
पुनर्निर्धारित ट्रेनें:
12380 अमृतसर-सियालदह एक्सप्रेस:
08.06.25 को 35 मिनट देरी से
22.06.25 को 25 मिनट देरी से चलेगी.
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पूर्व संबंधित ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।