उदित वाणी, जमशेदपुर : केबुल टाउन, गोलमुरी में स्वामी स्वरूपानंद परमहंसदेव महाराज का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिष्य और श्रद्धालु शामिल हुए।
उपासना से कार्यक्रम का शुभारंभ
जन्मोत्सव का शुभारंभ सामूहिक उपासना से हुआ। उपासना के बाद प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया, जिसमें सभी उपस्थित जनों ने भाग लिया।
नगर भ्रमण और कीर्तन में सहभागिता
इस विशेष अवसर पर नगर भ्रमण और कीर्तन का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया।
सांस्कृतिक गतिविधियां
कार्यक्रम के दौरान कविता और संगीत प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। इन प्रतियोगिताओं ने आयोजन को और भी आकर्षक और प्रेरणादायक बनाया।
विशिष्ट लोगों की उपस्थिति
इस अवसर पर श्यामल बनर्जी, रामकृष्ण मिश्र, चंदन मोहंती, विश्व मालाकार, विश्वनाथ कर, देवाशीष घोष, शंकर गुईन, प्रदीप पॉल, प्रणब बराट, ज्ञान रंजन बराट, राम नंदी और उज्ज्वल दत्ता जैसे कई विशिष्ट लोग उपस्थित थे।
धन्यवाद ज्ञापन
मंडली के सचिव संजीव चंद्र राय ने कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की जानकारी मीडिया प्रभारी शशांक गांगुली ने दी।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।