उदित वाणी जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना अंतर्गत राम मंदिर के सामने स्थित रिसीप होटल में तैनात सिक्योरिटी गार्ड रामवृक्ष रजक उर्फ रामजी (56) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने होटल संचालक पर संदेह व्यक्त किया है।
शुक्रवार रात 8 बजे ड्यूटी पर गए रामवृक्ष की मौत की खबर शनिवार सुबह उनके परिजनों को मिली। जानकारी मिलते ही परिजन होटल पहुंचे, जहां उन्हें रामवृक्ष मृत अवस्था में मिले। मृतक के बेटे सागर साहू ने बताया कि होटल संचालक और वहां मौजूद अन्य लोग उनकी मौत के बारे में कोई जानकारी देने से बचते रहे।
सूचना मिलने पर बिष्टुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
परिजनों का आरोप
कदमा शास्त्रीनगर रोड नंबर 4 निवासी सागर साहू का कहना है कि उनके पिता होटल में लंबे समय से गार्ड का काम कर रहे थे। शुक्रवार रात तक वह बिल्कुल स्वस्थ थे। परिजनों ने होटल संचालक पर लापरवाही या किसी साजिश का आरोप लगाते हुए पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। घटना की जांच की जा रही है, और सभी संबंधित लोगों से पूछताछ की जाएगी।
रामवृक्ष रजक का अंतिम संस्कार रविवार को किया जाएगा। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।