उदित वाणी, जमशेदपुर : आज की तेज़-रफ्तार ज़िंदगी और बढ़ती जिम्मेदारियों के बीच, 1 दिसम्बर 2024 से हर रविवार रात 8 से 9 बजे तक MY FM पर प्रसारित होने वाला सुरेश वाडकर और कुमार का रेडियो शो “ए जिंदगी गले लगा ले” श्रोताओं को एक नई उम्मीद और शांति का अहसास दिलाएगा. यह प्रोग्राम आपको जिंदगी के सुनहरे पलों में ले जाएगा. इस रेडियो शो के प्रसारण की आधिकारिक घोषणा आज मुंबई के अजीवासन हॉल में हुई. स्टूडियो रीफ्यूल के कुमार और सुरेश वाडकर ने मिलकर इस शो का उद्घाटन किया.
सुरेश वाडकर की मधुर आवाज़ और लोकप्रियता
सुरेश वाडकर ने इस मौके पर फिल्म “सदमा” के मशहूर गीत “ऐ जिंदगी गले लगा ले” की रिकॉर्डिंग से जुड़े अनुभव साझा किए. उन्होंने गीतकार गुलजार और संगीतकार इलैयाराजा के साथ इस गीत की सफलता पर भी बात की. सुरेश ने कहा, “जिस रेडियो शो के प्रसारण का हम सभी को इंतजार था, वह अब 1 दिसम्बर से सुनने के लिए तैयार है. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि यह शो सफल हो. कुमार जी का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने इसे बहुत मेहनत और जुनून से तैयार किया है.”
अनस्क्रिप्टेड शो का अनुभव
कुमार ने आगे बताया कि यह शो पूरी तरह से अनस्क्रिप्टेड होगा. एक घंटे के इस शो में आठ गाने होंगे, और सुरेश वाडकर हर गाने के बारे में दिलचस्प जानकारी देंगे. उन्होंने कहा, “हमारे बीच बातचीत बहुत ही सहज होगी. यह एक हीलिंग अनुभव होगा, जिसमें हम बिना किसी स्क्रिप्ट के बात करेंगे. सुरेश जी का कहना है कि हर इंसान के अंदर इतनी ताकत होती है कि वह अपनी समस्याओं का समाधान खुद कर सकता है, और संगीत इसके लिए एक बेहतरीन साधन है.”
सुरेश वाडकर का अनुभव और जीवन के संदेश
सुरेश वाडकर ने इस शो के बारे में बात करते हुए कहा, “मेरे जीवन में जो भी खट्टे-मीठे अनुभव हुए हैं, मैं उन्हें इस शो में साझा करूंगा. रेडियो शो इसलिए है क्योंकि यह सबसे अधिक सुना जाता है. टीवी हर समय नहीं देखा जा सकता, लेकिन रेडियो हर जगह सुन सकते हैं. मैं शो बिज़ में हूं, लेकिन शोबाज़ नहीं.”
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।