
उदित वाणी, जमशेदपुर : राधा स्वामी मार्ग स्थित खरकई नदी पर बने चेकडैम में मंगलवार को डूबे सेंट मेरिस इंग्लिश स्कूल बिष्टुपुर के नौवीं कक्षा के छात्र सूरज मिश्रा (15 वर्ष) का शव बुधवार को बरामद कर लिया गया। शव बरामद होने के बाद परिवार में कोहराम मच गया और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। सूरज मिश्रा के पिता बीएमडब्ल्यू कंपनी में कार्यरत हैं।
मंगलवार की शाम करीब चार बजे सूरज अपने दो दोस्तों — सूर्यभान सिंह (लंकाटोला) एवं ऋषभ राज — के साथ राधा स्वामी मार्ग की ओर घूमने निकला था। इसी दौरान तीनों दोस्त खरकई नदी के किनारे बने चेकडैम पर पहुंचे और नहाने का निर्णय लिया। नहाने के दौरान सूर्यभान और ऋषभ अचानक नदी के तेज बहाव में बहने लगे। उन्हें बचाने के लिए सूरज ने बिना देर किए नदी में छलांग लगा दी।
हालांकि, सूर्यभान और ऋषभ किसी तरह नदी से बाहर निकल आए, लेकिन सूरज मिश्रा तेज बहाव में बह गया और लापता हो गया। घटना की सूचना मिलते ही आरआईटी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों तथा आसपास के ग्रामीणों की मदद से खोजबीन शुरू की गई।
रेस्क्यू ऑपरेशन अंधेरा होने की वजह से मंगलवार देर शाम रोकना पड़ा। बुधवार को नगर निगम के प्रशासक रवि प्रकाश के नेतृत्व में रेस्क्यू अभियान दोबारा शुरू किया गया। प्रशासन की सक्रियता और गोताखोरों की मेहनत रंग लाई और दोपहर के समय सूरज का शव बरामद कर लिया गया।
शव मिलने की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पहुंचे। सूरज की मां और अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। वहीं पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया। पड़ोसियों और स्थानीय लोगों ने सूरज की बहादुरी की सराहना की और प्रशासन से चेकडैम क्षेत्र में सुरक्षा के उचित प्रबंध की मांग की।
परिजनों की मांग: लगे चेतावनी बोर्ड और बैरिकेडिंग
सूरज मिश्रा की मौत ने इलाके के लोगों को झकझोर कर रख दिया है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि चेकडैम जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। लोगों का कहना है कि वहां चेतावनी बोर्ड, बैरिकेडिंग और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती अनिवार्य होनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की दुखद घटनाओं से बचा जा सके।
प्रशासन का बयान
नगर निगम के प्रशासक रवि प्रकाश ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की घटनाएं अत्यंत दुखद हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि नगर निगम द्वारा ऐसे संवेदनशील जल क्षेत्रों की सूची तैयार की जा रही है, जहां सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू किया जाएगा।
पुलिस की अपील
आरआईटी थाना प्रभारी ने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को जल स्रोतों के आसपास सतर्कता बरतने की सलाह दें। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में नदी, तालाब और चेकडैम में नहाना जानलेवा हो सकता है, विशेषकर जब वहां कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं हो।
शोक में डूबा स्कूल
सेंट मेरिस इंग्लिश स्कूल, बिष्टुपुर में भी सूरज की असामयिक मृत्यु की खबर से शोक का माहौल रहा। स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों ने सूरज को एक अनुशासित और होनहार छात्र बताया। स्कूल में एक शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें सभी छात्रों और शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।