उदित वाणी, जमशेदपुर : स्कूल की छुटि्टयों में बच्चों के व्यक्तित्व के समग्र विकास के लिए खेलकूद से बेहतर कोई जरिया नहीं हो सकता है. वह भी उस वक्त, जब बच्चों की स्क्रीनिंग टाइम बढ़ती जा रही है. शहर में पहली बार स्पोर्ट्स सर्किल उलियान कदमा ने बच्चों की स्क्रीनिंग टाइम को कम करने की पहल की है. स्पोर्ट्स सर्किल के निखिल सिंह ने बताया कि शहर में पहली बार स्पोर्ट्स सर्किल बच्चों को खेल की ऐसी सुविधाएं देने जा रहा है, जहां वे ज्यादा खेलेंगे. सबसे अच्छी बात यह है कि एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सारे खेल होंगे. 16 वर्ष से कम आयु के बच्चे इसमें शिरकत कर सकते हैं.
उन्होंने बताया कि इस समर कैंप में बच्चों को हर रोज दो घंटे विभिन्न खेलों को सीखाया जाएगा, जिसमें पिकलबॉल, क्रिकेट, फुटबॉल और बैडमिंटन से लेकर आत्म रखा के लिए कराटे भी शामिल है. हमारा मकसद यह है कि बच्चों की स्क्रीन टाइम कम हो और वे अपने आप को खेलों में ज्यादा शामिल करें. हमारे कोच बच्चों को यह भी बताएंगे कि वे खेलों में भागीदारी बढ़ाने के साथ ही मोबाइल से कैसे दूर रहें. फुटबॉल के लिए कोचिंग (शाम 4-7 बजे, सोम-शुक्र) और आत्मरक्षा कराटे कक्षाएं (मंगल, गुरु, शनि और रवि @ 7:30 बजे) चलेंगी. इसके लिए एक सप्ताह का शिल्क केवल 750 रूपए है. आप स्पोर्ट्स सर्किल से मात्र ₹750 प्रति सप्ताह से नील सरोवर झील के सामने, उलियान, कदमा, जमशेदपुर – 831005 संपर्क कर सकते हैं या फिर मोबाइल नंबर 7250765865 पर कॉल कर सकते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।