उदित वाणी, घाटशिला: सोना देवी विश्वविद्यालय, घाटशिला द्वारा बीटेक और डिप्लोमा विद्यार्थियों के लिए ग्रीष्मावकाश के दौरान नियोजन-पूर्व प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया जा रहा है. यह सत्र विश्वविद्यालय के प्रशिक्षण एवं नियोजन इकाई (Training and Placement Cell) के तत्वावधान में आयोजित होगा.
विशेषज्ञ देंगे तकनीकी दक्षता का प्रशिक्षण
इस प्रशिक्षण सत्र के दौरान विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) जैसे उन्नत तकनीकी विषयों में विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा. इकाई की संयोजक डॉ. नीत नयना ने जानकारी दी कि इस हेतु रिज़ सॉफ्टवेयर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सैमुअल राणा से सहमति प्राप्त हो चुकी है.
वैश्विक स्तर पर सक्रिय है साझीदार कंपनी
डॉ. नीत नयना ने बताया कि रिज सॉफ्टवेयर एक वैश्विक स्तर की प्रतिष्ठित कंपनी है, जो सॉफ्टवेयर बिजनेस और तकनीकी नवाचार के क्षेत्र में कार्यरत है. कंपनी की विशेषज्ञता विशेष रूप से AI और ML जैसे उभरते तकनीकी क्षेत्रों में है. विद्यार्थियों को व्यावसायिक आवश्यकताओं के अनुरूप कौशल प्रदान कर उन्हें रोजगार योग्य बनाना इस प्रशिक्षण सत्र का प्रमुख उद्देश्य होगा.
उद्घाटन अवसर पर उपस्थित रहे विश्वविद्यालय के वरिष्ठ पदाधिकारी
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. गुलाब सिंह आजाद, प्राध्यापक पूजा तिवारी तथा दानिया अशरफ मुख्य रूप से उपस्थित रहे. उन्होंने छात्रों को इस सुनहरे अवसर का भरपूर लाभ उठाने की प्रेरणा दी और कहा कि ऐसे प्रशिक्षण सत्र विद्यार्थियों को तकनीकी जगत में नई ऊंचाइयों तक पहुंचने का मार्ग प्रशस्त करते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।