the_ad id="18180"]
उदित वाणी , जमशेदपुर: एसबीएम हाई स्कूल में 13 दिवसीय समर कैंप की शुरुआत हुई. कैंप का उद्घाटन स्कूल के चेयरमैन शिव प्रकाश शर्मा, प्राचार्य अरुण कुमार सिंह एवं एसबीएम हाई स्कूल के प्राचार्य आरके यादव ने संयुक्त रूप से किया. कैंप का समापन 3 जून को होगा. कैंप में वॉलीबॉल, गेम्स, योगा के साथ-साथ हंसी और मस्ती के साथ कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. स्कूल के चेयरमैन शिव प्रकाश शर्मा ने बच्चों के हौसले को बढ़ाते हुए कहा कि गर्मी कि छुट्टी के दिनों में बच्चों के लिए इस तरह का समर कैंप के आयोजन से बच्चों में मानसिक विकास होता है. स्कूल के प्राचार्य अरुण कुमार सिंह जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि 13 दिवसीय कैंप में बच्चों के बीच प्रतिदिन प्रतियोगिता भी कराई जाएगी. जिसमें खेल भावना के साथ अनुशासन और समग्र विकास में मदद मिलेगी. पढ़ाई के बाद बच्चों को समर कैंप नई ऊर्जा का संचार करता है. समर कैंप संतोष तिवारी की देखरेख में होगा। इस बीच कई अतिथि एवं बच्चों के माता-पिता भी मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<