the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर: छात्रों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने के लिए, मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल ने कक्षा 3 से 5 तक के छात्रों के लिए एक ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया. शिविर दो विषयों पर केंद्रित था – व्यक्तिगत विकास और छात्रों में जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूकता. छात्रों ने खेल आधारित गतिविधियों और एकीकृत शिक्षण तकनीकों के माध्यम से इसमें बहुत कुछ सीखा. इस शिविर का मुख्य फोकस छात्रों को जलवायु परिवर्तन के प्रति संवेदनशील बनाना था, जो वैश्विक चिंता का विषय है. शिविर में मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल के मदर्स क्लब के सदस्यों ने छात्रों के लिए विशेष सत्र आयोजित कर सक्रिय रूप से भाग लिया. इसमें छात्रों के लिए ऑर्गेनिक होम डेकोर पीस बनाने और बिना आग के खाना पकाने पर कार्यशालाएं शामिल थीं. स्कूल की प्रिंसिपल आशु तिवारी और वाइस प्रिंसिपल डॉ. रितु चौधरी ने जूनियर को-ऑर्डिनेटर श्रीमती पूर्णिमा त्रिपाठी और संकाय सदस्यों मौसमी गिरि, रूपा जेम्स, सुचिस्मिता चक्रवर्ती, पुनम सिंह के अभिनव विचारों की सराहना की. मौके पर शारदा कुमारी, स्वागत बनर्जी और अर्चना सिंह ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए छात्रों और मदर्स क्लब के सदस्यों की सराहना की. शिविर में 55 विद्यार्थियों ने भाग लिया. कक्षा 5बी के अन्वी सक्सेना ने कहा, “हमने बहुत मस्ती की और विभिन्न गतिविधियों को सीखा जिसके माध्यम से हम अपने पर्यावरण की रक्षा कर सकते हैं.”
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<