उदित वाणी, कोलकाता: 9 दशक से महज दो कदम दूर 88वें वर्ष में प्रवेश करने वाली प्रवासी मारवाड़ियों की एकमात्र संस्था अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन का स्थापना दिवस समारोह रविवार 25 दिसंबर को सुबह 10 बजे से बालीगंज स्थित जीडी बिरला सभागार में मनाया जायेगा।
उद्धाटनकर्ता एवं मुख्य अतिथि हैं प.बंगाल के माननीय दमकल मंत्री सुजीत बोस, बतौर सम्मानित अतिथि उपस्थित रहेंगी समाजसेविका श्रीमती अमला रुइया, मुख्य वक्ता हैं बेलारुस के कंसुल जनरल श्री सीताराम शर्मा तथा सभापतित्व करेंगे सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया। स्वागताध्यक्ष तथा सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष संतोष सराफ ने बताया कि समारोह में सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष नन्दलाल रुँगटा, रामअवतार पोद्दार तथा पद्मश्री प्रह्लादराय अगरवाला (चेयरमैन, पुरस्कार चयन समिति) सहित पूरे देश से अनेक गणमान्य उपस्थित रहेंगे।
राष्ट्रीय महामंत्री संजय हरलालका ने बताया कि इस मौके पर आकार चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती अमला रुइया को सम्मेलन के सर्वोच्च मारवाड़ी सम्मेलन राजस्थानी व्यक्तित्व सम्मान-2021 प्रदान किया जायेगा, जिन्होंने जल संचयन तथा संवर्द्धन के क्षेत्र में अद्भुत कार्य करने के साथ-साथ प्राथमिक शिक्षा के लिए जागरूकता अभियान चला रखा है।
मंत्र इंवेट्ज द्वारा रंगारंग राजस्थानी-हरियाणवी नृत्य संगीत का कार्यक्रम भी पेश किया जायेगा।
सम्मेलन के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री शिवकुमार लोहिया, संयुक्त महामंत्री गोपाल अग्रवाल एवं सुदेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दामोदर प्रसाद बिदातवतका, पूर्व कोषाध्यक्ष आत्माराम सोन्थलिया, निर्वतमान कोषाध्यक्ष कैलाशपति तोदी सहित अन्य सक्रिय सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।