उदित वाणी, जमशेदपुरः को-ऑपरेटिव कॉलेज के वाणिज्य विभाग द्वारा शुक्रवार को एक प्रोजेक्ट वर्क पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. बहुद्देशीय भवन में हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अमर सिंह, जबकि मुख्य वक्ता डॉ. डीके मित्रा थे. प्राचार्य डॉ. अमर सिंह को वाणिज्य विभाग के हेड द्वारा पौधा देखकर सम्मानित किया गया एवं डॉ. डीके मित्रा को डॉ. संजीव कुमार सिंह के द्वारा पौधा देखकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में पीजी सेमेस्टर-3 कॉमर्स के छात्र एवं बीकॉम सेमेस्टर-6 के छात्रों ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार रवानी ने किया. कार्यशाला में डॉ डीके मित्रा के द्वारा प्रोजेक्ट बनाने से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई. इस अवसर पर डॉ. अमर सिंह ने कहा कि वाणिज्य विषय रोजगार का सबसे बड़ा साधन है. आवश्यक्ता है बस छात्र छात्राओं को कड़ी मेहनत व ईमानदारी से शिक्षा ग्रहण करने की. कार्यक्रम में वाणिज्य विभाग के सभी शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित थे.
साथ ही सांख्यिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रभात कुमार सिंह एवं वोकेशनल सेल के शिक्षक स्वरूप कुमार मिश्रा भी उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन डॉ संजीव कुमार सिंह ने किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।