उदित वाणी, जमशेदपुर: करीम सिटी कॉलेज के हिंदी विभाग में सी सुब्रह्मण्यम भारती के जन्मदिवस को भारतीय भाषा दिवस के रूप में मनाया गया. हिंदी विभाग की प्राध्यापक डॉ. संध्या सिन्हा ने सी सुब्रमण्यम भारती के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला.
उन्होंने बताया कि सी सुब्रमण्यम भारती एक कवि, रचनाकार, पत्रकार के साथ गंभीर विचारक और स्वतंत्रता सेनानी भी रहे हैं. हिंदी प्रतिष्ठा के सभी सेमेस्टर के छात्र छात्राओं ने कवि सी सुब्रह्मण्यम भारती की कविताओं का भावपूर्ण वाचन किया. इसमें प्राची, प्रिया, प्रभात, आर्यवंत, जयंती और अभिषेक ने सुंदर वाचन किया.
इसके बाद उड़िया विभाग की प्राध्यापक डॉ. अनुपमा मिश्रा ने भाषा के महत्व पर अपना वक्तव्य दिया.
सुब्रमण्यम भारती के आदर्शों को अपनाने की जरूरत-डॉ.गुप्ता
कार्यक्रम के अंत मे विभागाध्यक्ष डॉ. सुभाष चंद्र गुप्ता ने अपना विचार प्रकट करते हुए सी सुब्रमण्यम भारती के साहित्यिक और भाषिक योगदानों के महत्व पर विस्तृत चर्चा की और विद्यार्थियों को उनके आदर्शों को अपनाने की प्रेरणा दी.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ.मो. रियाज़ ने बताया कि सी सुब्रह्मण्यम भारती के योगदानों को देखते हुए उनके जन्मदिन को भारतीय भाषा दिवस के रूप में मनाने का निर्देश सरकार की ओर से आया है. यह पुनीत कार्य देश की भाषिक एकता को एक नई ऊंचाई प्रदान करेगा . हिन्दी विभाग के प्राध्यापक डॉ. फिरोज आलम ने कार्यक्रम की प्रासंगिकता पर चर्चा करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया.
हमेशा खबरों से अपडेट रहने के लिए फॉलो करे….
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।