चिकित्सा यंत्र बढ़ाने और भवन बनाने के लिए 15वें वित्त आयोग से आया है फंड
उदित वाणी, जमशेदपुर: राज्य स्वास्थ्य मुख्यालय ने 15वें वित्त आयोग के तहत जिले को 39 करोड़ फंड जिले के उपस्वास्थ्य केंद्रों के लिए आवंटित किया है. इससे उपस्वास्थ्य केंद्रों के लिए नए भवन बनेंगे एवं मरीजों को मूलभूत सुविधा (बिजली पानी व शौचालय) उपलब्ध कराई जाएगी. उपस्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों की सुविधा में जांच यंत्र एवं अन्य संसाधन उपलब्ध जुटाए जाएंगे. जिले में चल रहे उपस्वास्थ्य केंद्रों का संचालन दुसरे भवन में किया जा रहा है इनके पास अपना भवन नहीं हैं.
परसूडीह मकदमपुर के उपस्वास्थ्य केंद्र को सलगाझुड़ी आंगनबाड़ी व बागबेड़ा बाबाकुटी के उपस्वास्थ्य केंद्र को कुछ महीने पूर्व सीपी टोला पंचायत भवन में शुरू किया गया है. सिविल सर्जन डॉ. जुझार मांझी ने बताया कि फंड के अनुसार, कार्ययोजना तैयार की जा रही है. जल्द ही जिले के 112 उपस्वास्थ्य केंद्रों के लिए भवन बनाने का काम शुरू होगा. उन्होंने कहा कि 15वें वित्त आयोग की राशि से जमशेदपुर शहरी क्षेत्र के हेल्थ वैलनेस सेंटर में भी सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी.
प्रखंडवार स्वास्थ्य केंद्रो की संख्या
जुगसलाई सह गोलमुरी 17
पोटका : 51
पटमदा : 31
बहरागोड़ा : 38
चाकुलिया : 25
धालभूमगढ़ : 20
डुमरिया : 18
घाटशिला : 19
मुसाबनी : 22
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।