बन्ना गुप्ता से मिला आश्वासन
उदित वाणी, जमशेदपुरः बागबेड़ा पंचायत क्षेत्र में 15वें वित्त आयोग के फंड से एक उप स्वास्थ्य केंद्र बनेगा. पूर्व जिला पार्षद किशोर यादव को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने यह आश्वासन दिया है. पूर्व पार्षद ने स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन देकर बताया था कि बागबेड़ा के एक आंगनबाड़ी केंद्र के जर्जर भवन से उप स्वास्थ्य केंद्र संचालित हो रहा है क्योंकि स्वास्थ्य केंद्र का अपना भवन नहीं है.
बागबेड़ा में उप स्वास्थ्य केंद्र बनने से सात पंचायत क्षेत्र में रहने वाले हजारों लोगों को चिकित्सा सुविधा मिलेगी. दरअसल अभी 15 वें वित्त आयोग के फंड द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्रों के लिए नया भवन बनाने एवं संसाधन मुहैया कराने की योजना को राज्य सरकार ने मंजूरी दी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।