- एनआईटी जमशेदपुर के तीन दिनी तकनीक उत्सव का हुआ समापन
उदित वाणी, जमशेदपुर: एनआईटी जमशेदपुर में चल रहे तकनीक उत्सव टेक्निका-2023 के अंतिम दिन मेटल क्विज का आयोजन किया गया. क्विज में विद्यार्थियों के साथ विभिन्न कंपनियों में काम करने वाले युवा अभियंताओं ने भी भाग लिया.
इसकी विजेता एनआईटी की टीम रही. अंतिम दिन इंडस्ट्रियल प्रोब्लेम सॉल्विंग को लेकर काफी इवेन्ट्स हुए. मेटराथन में बिजनस स्ट्रेटजिक एक्सपर्ट सौरभ राय एवं टाटा लोंग प्रोडक्ट के टैलेंट एक्वीजिसन हेड ने प्रतिभागियों का मॉक इंटरव्यू लिया एवं करियर में आगामी इंटरव्यू के लिए मार्गदर्शन दिया.
विद्यार्थियों ने इंडस्ट्रियल प्रॉब्लम सोल्विंग में इंडस्ट्री की विभिन्न समस्यायों का समाधान बताया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि ने विजयी टीम एवं प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया. मौके पर मेटलर्जी विभाग के प्रोफेसर रंजीत प्रसाद समेत काफी संख्या में शिक्षक और स्टूडेन्ट्स मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।