the_ad id="18180"]
उदित वाणी जमशेदपुर: श्रीनाथ विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों द्वारा मंगलवार को आरएसबी ग्लोबल लिमिटेड कंपनी का दौरा किया गया. इसमें विश्वविद्यालय के डिप्लोमा, बीबीए, एमबीए. एवं बीकॉम के विद्यार्थी शामिल थे. दौरे के क्रम में कंपनी के प्लांट हेड एचआर मनीष प्रकाश तथा मनीष गोयल ने छात्रों के साथ प्लांट से सम्बंधित महत्वपूर्ण बातों को साझा किया. छात्रों द्वारा तीन प्लांट्स का दौरा किया गया. जहां वे उत्पादन की संपूर्ण प्रक्रिया से अवगत हुए. यहां छात्रों को यह भी बताया गया कि यह उत्पाद (ट्रक के पार्ट्स) बनने के उपरांत टाटा मोटर्स और अशोक लिलेंड को भेजे जाते हैं. छात्रों ने बताया कि उन्होंने यहां पार्ट्स को बनते हुए देखा है और उनके लिए यह अनुभव बहुत रोमांचक रहा. श्रीनाथ विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग की सहायक प्राध्यापिका सह प्रभारी पल्लवी चौधरी ने कहा कि यह कम्पनी दौरा निश्चित रूप से हमारे विद्यार्थियों के लिए बहुत कारगर सिद्ध होगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<