उदित वाणी, जमशेदपुर: जेएच तारापुर स्कूल के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को सीएसआईआर-राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला (एनएमएल) जमशेदपुर का दौरा किया. यह कार्यक्रम सीएसआईआर-जिज्ञासा वर्चुअल प्रयोगशाला परियोजना के तहत आयोजित किया गया.
स्कूल के लगभग 40 छात्रों ने एनएमएल का दौरा किया। उनके साथ शिक्षक भी थे. एनएमएल की मुख्य वैज्ञानिक डॉ. मीता तरफदार ने स्वागत भाषण दिया.
उन्होंने कहा कि सीएसआईआर-एनएमएल भारत के अग्रणी अनुसंधान संगठनों में से एक है, जिसमें पांच प्रमुख शोध एवं विकास प्रभाग और तीन शोध एवं विकास सहयोगी प्रभाग हैं, जिनमें अत्याधुनिक अनुसंधान सुविधाएं हैं. परियोजना वैज्ञानिक डॉ. अनिकेत दत्त, ने सीएसआईआर-जिज्ञासा पोर्टल के विषय में एक संक्षिप्त प्रस्तुति भी दी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।