the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुरः जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज के सत्र 2019-22 के सेमेस्टर-3 के छात्रों ने जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग की है. गुरुवार को विद्यार्थियों ने इसे लेकर कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को संबोधित एक ज्ञापन को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज के प्राचार्य जितेंद्र कमार सौंपा. इस दौरान उन्होंने तीन दिनों के भीतर हर हाल में परीक्षा परीणाम जारी करने की मांग दी. ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है.
इन छात्रों ने कहा कि वर्ष 2019 का सत्र अगस्त 2022 में ही खत्म होना था, लेकिन अभी तक सेमेस्टर आधा भी पूरा नहीं हो सका है. उधर, छात्रों ने 2 महीने से काफी पहले परीक्षा फॉर्म भर दिया गया था. उसके बाद 25 जून को प्रैक्टिकल भी लिया गया था. फिर भी परीक्षा परिणाम जारी करने में देर की जा रही है.
छात्रों ने कहा कि सत्र विलंब चलने की बात से पहले ही कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग को अवगत कराया गया था ताकि समय पर रिजल्ट, एडमिट कार्ड, मार्कशीट जारी किया जाए. बावजूद इसके उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया. अब उनका धैर्य टूट रहा है. इसी को लेकर छात्रों ने परीक्षा परिणाम जारी करने के लिए तीन दिनों का अल्टीमेटम दिया है.
इस मौके पर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज के अमर तिवारी, निरंजन प्रसाद, सुजाता, रोहित, मीनाक्षी, दीपाली, विनीत, रबिन्द्र, जगदीश, जयशंकर, सपन समेत अन्य विद्यार्थी उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<