उदित वाणी, जमशेदपुर: यूनाइटेड नेशन का स्कूली अंग यूएसओ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न परीक्षाओं में वैली व्यू स्कूल टेल्को के विद्यार्थियों ने अपनी अद्वितीय सफलता का परिचय दिया है.
नताशा लाल की श्रेष्ठता
कक्षा 9 की छात्रा नताशा लाल ने सामान्य ज्ञान परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान हासिल किया.
अन्य छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
स्कूल टॉपर्स की जीके ग्रुप में मनु राज बोदरा, पॉलोमी बेरा और शरव बवासे के अलावा मेंटल मैथ्स ग्रुप में गौरव झा, रितेश पात्रा, श्रधा दास और आदित्य अग्रवाल को भी उनकी उत्कृष्टता के लिए प्रशस्ति पत्र, बैज और मेडल्स से सम्मानित किया गया.
प्राचार्या और कोऑर्डिनेटर का आशीर्वाद
विद्यालय की प्राचार्या अलका अरविन्द कुमार और यूएसओ कोऑर्डिनेटर श्री जे रमेश ने छात्रों की इस सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए भविष्य के लिए उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी.
संभावनाओं के नए द्वार
इन छात्रों की सफलता ने विद्यालय का नाम रोशन किया है और इनके उज्जवल भविष्य के संकेत दिए हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।