उदित वाणी, जमशेदपुर : स्टील इंडस्ट्री में एआई के इस्तेमाल के बारे में जाना जमशेदपुर झारखंड, बिहार, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल के विभिन्न स्कूलों के 112 छात्रों और 15 शिक्षकों के एक समूह ने गुरूवार को सीएसआईआर- एनएमएल का दौरा किया. यह कार्यक्रम ज्ञान और जागरूकता मानचित्रण प्लेटफार्म (केएएमपी) – वैज्ञानिक स्वभाव और योग्यता के लिए राष्ट्रीय मूल्यांकन (एनएएसटीए) के तहत छठे वैज्ञानिक भ्रमण 2023 के तहत आयोजित किया गया था.
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वैज्ञानिक सोच को बढ़ाना और स्कूली छात्रों के बीच वैज्ञानिक योग्यता के बारे में जागरूकता और ज्ञान पैदा करना था. एनएमएल के वैज्ञानिक डॉ.संदीप घोष चौधरी ने स्वागत भाषण दिया.
उन्होंने सीएसआईआर के बारे में संक्षेप में बात की और प्रयोगशाला द्वारा की गई विभिन्न अनुसंधान गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया. छात्रों ने सीएसआईआर-एनएमएल जिज्ञासा कार्यक्रम के तहतआयोजित हैंड्स-ऑन एक्सपेरिमेंट गतिविधि में भी भाग लिया. मौसमी और दीपक ने सिक्का बैटरी और पारस्परिक प्रेरण पर हैंड्स-ऑन एक्सपेरिमेंट का प्रदर्शन किया.
एआई और मशीन लर्निंग के बारे में जाना इसके अलावा एएमपी डिवीजन की वरिष्ठ वैज्ञानिक सुमन तिवारी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग पर व्याख्यान दिया. अपने व्याख्यान में उन्होंने विभिन्न प्रकार की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग और दैनिक जीवन में इसके अनुप्रयोग के बारे में बात की. एएमपी डिवीजन की प्रधान वैज्ञानिक डॉ. अर्पिता घोष ने इस्पात उद्योग के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता समाधान के बारे में बात की. उन्होंने लौह एवं इस्पात उद्योग में अनुप्रयोगों और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के महत्व को बताया. एक दिवसीय कार्यक्रम में शहरी अयस्क पुनर्चक्रण केंद्र, एएसी और क्रीप अनुभाग में लैब का दौरा भी शामिल था.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।