उदित वाणी, जमशेदपुर: एनटीटीएफ गोलमुरी में शनिवार को क्रिसमस समारोह हर्षोल्लास और उल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने एक प्रभावशाली और मनोरंजक संगीत प्रस्तुति दी, जिसने क्रिसमस के आध्यात्मिक संदेश को प्रस्तुत किया.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजा समारोह
कार्यक्रम नृत्य और रंगारंग प्रस्तुतियों से भरपूर था. विशेष रूप से, एक नृत्य नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें ईसा मसीह के जन्म की घटनाओं को दर्शाया गया. इस नाटक में गायक मंडली द्वारा प्रस्तुत मधुर क्रिसमस कैरोल ने वातावरण को और भी आध्यात्मिक बना दिया.
मुख्य अतिथि और उत्सव का महत्व
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में इवेंजलिकल बैपटिस्ट चर्च के पादरी एलियाजर टोप्पो (बैपटिस्ट इमैनुएल चर्च, सीतारामडेरा) उपस्थित रहे. उन्होंने क्रिसमस के दौरान प्रभु येशु मसीह के जीवन के मूल्य और भाईचारे के महत्व पर प्रकाश डाला. साथ ही, क्रिसमस स्टार के प्रतीकात्मक महत्व के बारे में भी चर्चा की गई.
क्रिसमस की भावना
कार्यक्रम के अंत में, संस्थान की प्राचार्य प्रीता जॉन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया. इस दौरान, सांता क्लॉज के प्रवेश पर विद्यार्थियों ने उत्साह से तालियां बजाई और उनका स्वागत किया. विद्यार्थियों ने कहा कि क्रिसमस सिर्फ खुशी मनाने का समय नहीं, बल्कि जीवन में प्रेम, उदारता और अच्छाई की भावना को आत्मसात करने का भी है.
मुख्य कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
कार्यक्रम में संस्थान की प्राचार्य प्रीता जॉन, उप-प्राचार्य रमेश राय, स्मृति, रंजीत कुमार, पल्लनी, ज्योति, दीपक ओझा, पंकज कुमार गुप्ता और अन्य कई प्रतिष्ठित लोग उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।