the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर: छात्र संघ आजसू और एआईडीएसओ के संयुक्त नेतृत्व में जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में धरना दिया गया. साथ ही चेतावनी दी कि अगर एक सप्ताह में इंटर में नामांकन प्रक्रिया शुरू नहीं की गई तो यूनिवर्सिटी में तालाबंदी की जायेगी. आजसू छात्र संघ के कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक ने कहा कि यूनिवर्सिटी की कुलपति ने इंटर के नामांकन के लिए सरकार से पत्राचार किया है.
आजसू छात्र संघ का कहना है कि क्या राज्य सरकार ने इंटर को बंद करने या उससे संबंधित कोई नोटिस आया है. अचानक इंटर में नामांकन पर रोक लगाना उचित नहीं है. एआईडीएसओ जमशेदपुर नगर अध्यक्ष शुभम झा ने कहा कि महिला कॉलेज में लगभग 5000 छात्राएं प्रत्येक वर्ष नामांकन लेतीं हैं, लेकिन इस वर्ष एक महीना बीत जाने के बाद भी नामांकन शुरू नहीं हुआ है.
कुलपति द्वारा इंटर की पढ़ाई बंद करने की साजिश को छात्र संघ बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा. अगर सात दिनों में नामांकन शुरू नहीं हुआ तो बिष्टुपुर और सिदगोड़ा कैंपस में छात्र संघ की ओर से तालाबंदी की जाएगी. इस दौरान आजसू छात्र संघ के कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक, प्रदेश सचिव दीपक पाण्डेय, जिलाध्यक्ष जगदीप सिंह, कोल्हान उपाध्यक्ष राजेश महतो, कार्यकारी जिलाध्यक्ष साहेब बागती, उपाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<