the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय में पांच साल बाद छात्रसंघ चुनाव कराये जाएंगे। कॉलेजों में पीजी में दाखिले की प्रक्रिया पूरी होते ही छात्र संघ चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक का पत्र कोल्हान विश्वविद्यालय को मिल गया है।
मंगलवार को विश्वविद्यालय मुख्यालय में कुलपति प्रो.गंगाधर पंडा की अध्यक्षता में आयोजित सिंडिकेट की बैठक में छात्रसंघ चुनाव कराने को हरी झंडी देते हुए रणनीति बनाई गई। सिंडिकेट के सदस्यों ने चुनाव की स्वीकृति प्रदान कर दी. दिसंबर के अंतिम सप्ताह को डीएसडब्ल्यू डॉ एससी दास की ओर छात्र संघ चुनाव संबंधित अधिसूचना जारी की जाएगी.
यूजी व पीजी के नामांकन प्रक्रिया तबतक पूर्ण कर लेने का निर्णय लिया गया है. जनवरी में छात्र संघ चुनाव होने की संभवना है. बैठक में जेपीएससी की ओर से नियुक्त सात शिक्षक की स्वीकृति भी सिंडिकेट में दी गयी. इसके अलावा तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को दीवाली से पूर्व भुगतान करने का निर्णय लिया गया.
वैसे कर्मचारी जिनका छह माह के अंतराल में रिटायर नहीं हो रहे है वे कर्मचारी विवि से एडवांस राशि प्रदान कर सकते है. इन कर्मचारियों सातवां वेतनमान आरंभ नहीं होने के वजह से यह निर्णय लिया गया है. तृतीय वर्ग के कर्मचारी को 60 हजार रुपये प्रदान किया जायेगा. जबकि चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी को 36 हजार रुपये प्रदान किया जायेगा.
छह किस्त के तहत कर्मचारी अपना एडवांस राशि को लौटा सकते है. बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ सह संस्थापक सिंडिकेट सदस्य राजेश शुक्ल, कुलसचिव डॉ जयंत शेखर, वित्त पदाधिकारी डॉ पीके पाणी, सीसीडीसी डॉ मनोज महापात्र, डीआर टू मंगेश्वर, प्रतिकुलपति डॉ अरूण सिन्हा, एफए डॉ रमेश चंद्र वर्मा, डीएसडब्ल्यू डॉ एससी दास, प्रॉक्टर डॉ एमए खान, एबीएम कॉलेज प्रचार्या डॉ मुदिता चंद्रा, डॉ एसपी महालिक, डॉ बीएन प्रसाद, डॉ अमर सिंह के अलावा अन्य सदस्य उपस्थित थे.
जेपीएसी से नियुक्त इन शिक्षकों का नियमितीकरण हुआ
एलबीएसएम कॉलेज जमशेदपुर में जंतु विज्ञान की डॉ. जया कच्छप, एबीएम कॉलेज जमशेदपुर में मनोविज्ञान की डॉ. ज्ञांती कुमारी प्रसाद, जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में अंग्रेजी की कुमारी प्रियंका, केयू के बांग्ला पीजी विभाग की डॉ. करुणा पेंजियारा, जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में मनोविज्ञान की डॉ. दुर्गा तामसोय, महिला कॉलेज चाईबासा में संगीता लकड़ा की सेवा को नियमित किया गया।
अबीएम कॉलेज की प्राचार्य डॉ मुदिता चंद्रा जायेंगी वापस
एबीएम कॉलेज की प्राचार्य डॉ मुदिता चंद्रा का प्राचार्य का कार्यकाल दिसंबर में खत्म होगा. कार्यकाल खत्म होने के पश्चात उन्हें वीमेंस कॉलेज (वर्तमान वीमेंस यूनिर्वसिटी) वापस भेज दिया जायेगा. सिंडिकेट ने इस पर मुहर लगाते हुये आगे की प्रक्रिया के लिये भेज दिया है. इसके अलावा सिंहभूम कॉलेज सिंहभूम के प्रिंसिपल डॉ बीएन प्रसाद, वर्कस कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसपी महालिक व को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अमर सिंह के पांच साल पूर्ण हो चुके हैं. उनकी अवधि विस्तार को लेकर एक कमेटी बनायी गयी है. इसमें सोशल साइंस डीन डॉ प्रो आशा कुमारी, वरिष्ठ सह संस्थापक सिंडिकेट सदस्य राजेश कुमार शुक्ला को सदस्य बनाया गया है. वहीं सचिव के रूप में डीआर वन अथवा डीआर टू को रखा जायेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<