उदित वाणी, जमशेदपुर: केएसएमएस स्कूल गोलमुरी में आयोजित प्रतियोगिता योट्टा फिएस्टा टेक गाला फोकट्रोनिका में लोयोला स्कूल टेल्को के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया. मंगलवार को टेल्को में फिएस्टा के विजेता विद्यार्थियों को मॉर्निंग एसेंबली के दौरान स्कूल की प्राचार्या चरणजीत ओशन द्वारा पुरस्कृत किया गया.
गौरतलब हो कि लोयोला के दोनों स्कूलों ने इस प्रतियोगिता में बाजी मारने में सफलता हासिल की थी. प्रतियोगिता में लोयोला स्कूल बिष्टूपुर को जहां ओवरऑल चैंपियंस योट्टा फिएस्टा और सर्वश्रेष्ठ इनोवेटिव टीम का पुरस्कार दिया गया, वहीं इसमें लोयोला स्कूल, टेल्को को केएसएमएस में आयोजित फोकट्रोनिका में तीसरा स्थान हासिल हुआ है.
इतना ही नहीं, लोयोला स्कूल टेल्को को एक अलग ट्रॉफी डेयर टू चैलेंज से भी सम्मानित किया गया है, क्योंकि इस स्कूल ने अन्य सभी स्थापित स्कूलों के खिलाफ इतने साहस और आत्मविश्वास से प्रतिस्पर्धा में लोहा मनवाया.
स्कूल में मंगलवार को प्रतियोगिता के विजेता रहे लोयोला टेल्को के अंकन कर, महावीर चौबे, रौनित बखला, साई अनन्य नल्ला, दृष्टि कुमारी, आलिया झा, जसबरीत कौर, दबायिशि चक्रवर्ती को प्रमाणपत्र व पुरस्कार दिए गए.
इन सभी बच्चों को प्रशिक्षण देने में शिक्षिका सोफिया सेलवराज, अमानदीप कौर, सुप्रिया करण, रिंकी रानी गुप्ता और रंजिता कौर ने योगदान दिया. मौके पर स्कूल के प्रशासक फादर जेरी, स्कूल की उपप्राचार्य जीनत मारिया और शिक्षक-शिशिकाएं उपस्थिति थे.
इसी सम्मान समारोह में सातवीं की अनुष्का सिंह को भी मेडल के साथ स्कूल के प्रशासक ने सम्मानित किया. अनुष्का अंडर 16 कैटेगरी में झारखंड राज्य बास्केटबॉल चैंपियनिशप के लिए चुनी गई थीं. उन्होंने स्कूल की ओर से राज्य बास्केटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।