उदित वाणी, जमशेदपुरः साकची स्थित देश की अग्रणी इंजिनियरिंग एवं मेडिकल कोचिंग संस्थान नारायणा आईआईटी नीट एकेडमी, जमशेदपुर के छात्र ने पुन एक बार किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना -2022 में सफलता अर्जित की है. नारायणा के जमशेदपुर सेन्टर के निर्देशक श्याम भूषण ने कहा कि किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना के रिजल्ट जिसमें नारायणा जमशेदपुर सेन्टर के छात्र श्रीजन रंजन ने सफलता प्राप्त की है.
श्याम भूषण ने बताया कि श्रीजन रंजन नारायणा साकची सेन्टर के पांच वर्षीय क्लासरूम प्रोग्राम के छात्र है. साथ ही साथ श्रीजन रंजन विद्या भारती चिन्मया विद्यालय (टेल्को) के भी छात्र है. भूषण ने छात्र के उज्जवल भविष्य केलिए शुभकामना देते हुए आगे बताया कि ये छात्र आगामी जेईई (मेन एवं एडवान्स) 2022 की परीक्षा में शहर के टॉप रैंकरों में होंगे. नारायणा आईआईटी नीट एकडमी न केवल अपने बेहतर शिक्षक, कोर्स मेटेरियल्स के लिए विख्यात है, बल्कि बेहतर अनुशासित शैक्षणिक वातावरण एवं एक पूर्ण लाईवरी के अलावा सबसे महत्वपूर्ण कि नारायणा द्वारा पूरे भारत स्तर पर एक एकेडेमिक कैलेण्डर के तहत योजनाबद्ध तरीके से तैयारी करायी जाती है.
श्याम मूषण ने कहा कि नारायणा जमशेदपुर सेन्टर में प्रत्येक साप्ताहिक टेस्ट भी पूरे भारत स्तर पर आयोजित की जा रही है. जिससे छात्र-छात्राओं को प्रत्येक सप्ताह अपने आत्म अवलोकन के लिए ऑल इंडिया स्तर पर उनकी रेकिंग का पता चलता है अर्थात जमशेदपुर सेन्टर में पर रहे छात्र-छात्राओं को केवल अपने कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों से प्रतियोगिता नहीं बल्कि उनकी प्रतियोगिता पूरे भारत स्तर पर नारायणा में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं से हो रही हैं. उन्होंने कहा कि नारायणा केवल इंजिनियरिंग एवं मेडिकल इन्स्टीच्यूट के रूप में बल्कि एक ग्रुप के रूप में नारायणा अपनी इंजिनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, डेन्टल कॉलेज, जूनियर कॉलेज आदि के लिए पूरे भारत में अपना एक अहम स्थान रखता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।