the_ad id="18180"]
नर्स बनने भेजी गई छात्रा कर रही कपड़ा छांटने की फैक्ट्री में काम
उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर के मानगो एनएच33 स्थित कौशल विकास केंद्र में शुक्रवार को आजसू छात्र संघ ने जमकर हंगामा किया. छात्र संगठन कौशल विकास केंद्र पर छात्राओं को बेचने का आरोप लगा रहा था. इधर, सूचना पाकर मानगो पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची और मामले में वार्ता की गई.
जानकारी देते हुए अखिल झारखंड छात्र संघ के हेमंत पाठक ने बताया कि बीते दिनों कौशल विकास केंद्र से 22 युवतियों को नर्सिंग की ट्रेनिंग देकर बंगलुरू भेजा गया था. वहां जाने पर दो युवतियां जिनमें बिष्टुपुर की देवकी महानंद भी शामिल है. उसने इस केंद्र से छह महीने का नर्सिंग कोर्स पूरा किया है.
छात्र संघ का आरोप है कि कोर्स पूरा करने के बाद केंद्र की ओर से प्लेसमेंट करते हुए नौकरी के लिए बेंगलुरू भेजा गया. बेंगलुरू में फिर से छात्रा का साक्षात्कार लिया गया और यह बोलकर उसे रिजेक्ट कर दिया कि उसका वजन एक किलो कम है. इसके बाद केंद्र द्वारा चयनित जिस किराए के घर में वह रह रही थी, उस घर से उसे निकाल दिया गया.
घर मालिक ने उसके आधार कार्ड की मूल कॉपी भी रख ली. जब छात्रा को कुछ नहीं सूझा तो वह मजबूरी में कपड़ा छांटने की फैक्ट्री में काम करने लगी. वह घर भी नहीं लौट पा रही है. उसकी वापसी की मांग को लेकर छात्र आजसू के कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक के नेतृत्व में शुक्रवार को छात्र संगठन के लोग कौशल विकास केंद्र पहुंचे और बात करनी चाही.
इसपर केंद्र के पुरुष पदाधिकारी ने स्वयं आगे न आकर महिला शिक्षक को बात के लिए भेजाऔर अनावश्यक दवाब बनाने की कोशिश की. छात्र नेताओं का आरोप है कि वहां मौजूद संस्थान के संचालक ने सभी छात्र नेताओं के साथ अभद्र व्यवहार किया. उसके बाद मानगो थाना के एस आई तरुण उरांव दल बल के साथ आए और वार्ता करवाने का प्रयास किया.
इसी बीच पुलिस के सामने ही एक महिला कर्मचारी ने छात्र नेता पर छेड़-छाड़ और उठा लेने का धमकी देने का आरोप लगा दिया. मामले में हेमंत पाठक (आजसू के कोल्हान अध्यक्ष) ने कहा कि आजसू छात्र संघ के पास सारा ऑडियो रिकार्ड है जिसमें बच्ची ने अपनी व्यथा सुना रही है.
वर्तमान ने इस कौशल केंद्र के अधिकारी को यह भी नहीं पता है की देवकी महानंद किस कंपनी के अंदर है और ना ये लोग उनसे बात करवा पा रहे हैं. इनके पास बेंगलूर की कंपनी का न एचआर, ना मैनेजर का नंबर है.
आरोप लगाने पर बढ़ा हंगामा
प्रशासन के सामने महिला कर्मचारी के द्वारा छात्र नेता पर इल्जाम लगाया गया, इससे बहस बढ़ गई. आजसू छात्र संघ का कहना है कि कौशल केंद्र के नाम पर यह लड़कियों के साथ गलत किया जा रहा है. मानसिक से लेकर शारीरिक शोषण भी किया जा रहा है. छात्र आजसू ने कहा कि स्थानीय लोगो के द्वारा भी कई गंभीर बाते सामने आ रही है.
प्रशासन के सामने महिला कर्मचारी के द्वारा छात्र नेता पर इल्जाम लगाया गया, इससे बहस बढ़ गई. आजसू छात्र संघ का कहना है कि कौशल केंद्र के नाम पर यह लड़कियों के साथ गलत किया जा रहा है. मानसिक से लेकर शारीरिक शोषण भी किया जा रहा है. छात्र आजसू ने कहा कि स्थानीय लोगो के द्वारा भी कई गंभीर बाते सामने आ रही है.
प्रबंधन के लोग यह बताने को तैयार नहीं है कि उस छात्रा को कब तक जमशेदपुर वापस लेकर आएगा. वार्ता में इसपर सहमति बनी कि कौशल केंद्र लिखित में देगा कि छात्रा को वापस लाया जाएगा. इसके बाद प्राचार्य को पुलिस स्टेशन ले गई. लेकिन ताने में मामला पलटी हो गया. छात्र नेताओं के खिलाफ शिकायत की गई.
मामले में खफा आजसू छात्र संघ कल सीनियर एसएसपी सर से मुलाकात करेगा और अगर उस महिला कर्मचारी ने छात्र संघ से माफी नहीं मांगी तो आजसू छात्र संघ आंदोलन करने लिए बाध्य होगा. इस मौके पर जगदीप सिंह ,राजेश महतो , बिकी पांडे ,दीक्षा कुमारी,रंजन प्रामाणिक , रिकी ,राजा कुमार इत्यादि उपस्थित थे
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<