उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर वूमन्स क्लब और हाईटेक कैपिटल द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम ‘स्त्रीधन’ का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. कार्यक्रम में महिलाओं की वित्तीय साक्षरता और सशक्तिकरण के महत्व पर जोर दिया गया.
वित्तीय स्वतंत्रता पर बल
कार्यक्रम के दौरान मुंबई से आई स्टोरीटेलर मीनाक्षी दूबे ने महिलाओं को वित्तीय साक्षरता और आत्मनिर्भरता के महत्व पर रोशनी डाली. उन्होंने कहा कि एक स्त्री हर घरेलू कार्य करती है, लेकिन फिर भी वह घरेलू हिंसा का शिकार हो जाती है. इसीलिए, यह जरूरी है कि हर महिला वित्तीय रूप से स्वतंत्र हो. मीनाक्षी ने महिलाओं को वित्तीय शिक्षा लेने और उसमें निवेश करने की सलाह दी, ताकि वे अपनी इच्छित स्वतंत्रता प्राप्त कर सकें.
सरयू राय का प्रेरणादायक संदेश
मुख्य अतिथि सरयू राय ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं से कहा कि आज के समय में महिला का वित्तीय रूप से स्वतंत्र होना बहुत बड़ी बात है. उन्होंने यह भी कहा कि हर व्यक्ति को आत्मनिर्भर होना चाहिए, ताकि वह किसी पर निर्भर न रहे. सरयू राय ने ऐसे कार्यक्रमों की सराहना की और कहा कि यह महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम है.
कार्यक्रम में उपस्थित अन्य प्रमुख व्यक्ति
इस अवसर पर स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के ट्रस्टी अशोक गोयल, अभिषेक भालोटिया, रीना अनिल वेदागिरी, पूजा भालोटिया, मधु सिंह, शीतल, कृष्णा, ईशा, मुस्कान, पूनम, सीमा, श्रद्धा, कमल, अर्चना और पूर्बी घोष सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।