उदित वाणी, जमशेदपुर: जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार अवैध खनन और खनिज परिवहन को रोकने के लिए प्रशासन ने बीते तीन दिनों से सख्त कदम उठाए हैं. इस अभियान के तहत अवैध गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है और त्वरित कार्रवाई की जा रही है.
कदमा थाना क्षेत्र में वाहन जप्ती
दिनांक 09.01.2025 को जिला खनन कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर ने कदमा थाना क्षेत्र में अवैध बालू परिवहन करते हुए वाहन संख्या JH05AY-5242 को जप्त किया और इसे कदमा थाना को सौंप दिया गया.
गोविंदपुर में बालू परिवहन पर लगाम
अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम ने 10.01.2025 को गोविंदपुर थाना क्षेत्र में अवैध बालू परिवहन करते हुए एक अन्य वाहन को जप्त किया. इस वाहन को भी गोविंदपुर थाना के सुपुर्द कर दिया गया.
एमजीएम थाना में प्राथमिकी दर्ज
11.01.2025 को जिला खनन कार्यालय द्वारा एमजीएम थाना क्षेत्र में अवैध बालू परिवहन का मामला सामने आया. वाहन संख्या BR10GA-7563 को जप्त कर संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई.
अवैध खनन पर प्रशासन की कड़ी चेतावनी
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन और खनिज परिवहन में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. लगातार चल रही इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध गतिविधियों में कमी आने की उम्मीद है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।