उदित वाणी, जमशेदपुर: आज 5 फरवरी को टाटा स्टील गम्हरिया प्लांट में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा माह 2025 के अंतर्गत सड़क सुरक्षा पर आधारित जागरूकता नाटक “ये सब जानते हैं” का मंचन किया गया. यह नाटक गीता थिएटर के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया.
सुरक्षा संदेश के साथ मनोरंजन
गीता थिएटर के कलाकारों ने इस नुक्कड़ नाटक की तैयारी दो दिनों में की. नाटक में जीवन सुरक्षा का संदेश देने के साथ-साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए हास्य दृश्यों को भी शामिल किया गया. नाटक के दौरान, यमराज और चित्रगुप्त के पात्र दर्शकों को महत्वपूर्ण संदेश देते हुए अगले दृश्यों में प्रवेश करवा रहे थे.
सड़क सुरक्षा के प्रति शपथ
नुक्कड़ नाटक के समापन के बाद, गीता थिएटर के कलाकारों ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने के लिए शपथ दिलाई. इस कार्यक्रम ने सड़क सुरक्षा के महत्व को समझाने और लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।