उदित वाणी, जमशेदपुर: अंतरराष्ट्रीय लेवल क्रॉसिंग दिवस के अवसर पर जुगसलाई रेलवे क्रॉसिंग, लोको फाटक, सुंदरनगर मानव रहित लेवल क्रॉसिंग फाटक में सिविल डिफेंस के द्वारा नुक्कड़ नाटक, सुरक्षा संगीत, हैंड बिल वितरित कर आने जाने वाले लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया गया.
सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया हम आपकी परवाह करते हैं. आप अपने परिवार की परवाह करें. फाटक पार करने में जल्दबाजी ना करें. पार करने के नियमों को ध्यान में रखें स्वयं को सुरक्षित तय करने के बाद ही फाटक पार करें.
यह अभियान अगले एक सप्ताह तक चक्रधरपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों अनमैन लेवल क्रॉसिंग, फाटक में सिविल डिफेंस द्वारा आयोजित किया जाएगा. चक्रधरपुर मंडल सुरक्षा संरक्षा अधिकारी के साथ टाटानगर इलेक्ट्रीक लोको शेड के वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता विनोद कुमार ने उपस्थित नागरिकों को हैंड बिल वितरित कर कार्यक्रम आरंभ कराया.
मंडल सहायक अभियंत्रण अभियंता ( टू ) लव प्रिंस सैनी, मंडल सहायक सिग्नल अभियंता एके नायक के साथ सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार, चक्रधरपुर मंडल सुरक्षा संरक्षा सेफ्टी काउंसलर भूषण हेंब्रम, पीडब्ल्यूआई आदित्यपुर राजेश कुमार ने उपस्थित होकर लोगों को पंपलेट बांट जागृत किया.
लोको फाटक पर क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद कुमार द्वारा लीफलेट बांटी गई. फाटक पार कर रहे रेल कर्मियों को जागृत किया गया. सिविल डिफेंस वालंटियर कल्याण कुमार साहू, अनिल कुमार, शिव शंकर प्रसाद, टीएन पांडे, रितेश कुमार गुहा, सुजीत कुमार, गीता कुमारी, महादेव दास, अनामिका मंडल, सरस्वती मुर्मू, पार्वती मुर्मू, सिंटू कुमार, रीता शर्मा, वी रामडू ने नुक्कड़ नाटक सुरक्षा संगीत प्रस्तुति किया.
सिविल डिफेंस द्वारा चक्रधरपुर मंडल डोगवापोशी, चाईबासा, सीनी, मनोहरपुर, बहाल्दा इत्यादि क्षेत्रों के बिना चौकीदार वाले समपार फाटक में सतर्क और सावधान रहने की जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।