उदित वाणी जमशेदपुर : टाटानगर-ब्रह्मपुर वंदेभारत एक्सप्रेस पर लगातार पथराव की घटनाएँ सामने आ रही हैं, जिससे यात्रियों में खौफ का माहौल है। 27 और 28 अक्टूबर को ट्रेन पर तीन बार पथराव हुआ। इसके परिणामस्वरूप तीन स्थानों पर ट्रेन के शीशे टूट गए।
पहली घटना 27 अक्टूबर को दोपहर के समय हुई, जब ट्रेन टाटानगर से ब्रह्मपुर के लिए रवाना हुई थी। डांगुवापोशी (चाईबासा के पास) के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने ट्रेन पर पत्थर फेंके, जिससे एक बोगी का कांच टूट गया। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) की टीम ने मौके पर पहुँचकर जांच की और आवश्यक कार्रवाई करने के बाद ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना कर दिया।
वापसी में 28 अक्टूबर को सुबह 5:15 बजे टाटानगर लौटते समय भी ट्रेन पर पथराव की घटनाएँ हुईं। पहली घटना मलुका स्टेशन के पास और दूसरी घटना एक अन्य स्टेशन के पास हुई, जिसमें दो और जगहों पर शीशे टूट गए।
ट्रेन के टाटानगर स्टेशन पहुंचने पर आरपीएफ ने क्षतिग्रस्त बोगियों की जांच की। फिलहाल, आरपीएफ टीम पथराव वाले क्षेत्रों में स्थानीय लोगों से बातचीत कर रही है और संदिग्ध गतिविधियों की छानबीन कर रही है।
यह ध्यान देने योग्य है कि 18 सितंबर को शुरू हुई इस टाटानगर-ब्रह्मपुर वंदेभारत एक्सप्रेस पर पहले दिन ही खुर्दा स्टेशन के पास पथराव हुआ था। इसके अलावा, 3 अक्टूबर को टाटानगर-पटना वंदेभारत पर कोडरमा के पास और ट्रायल के दौरान गया के पास भी पथराव की घटनाएँ सामने आई थीं।
साथ ही, रांची-हावड़ा और राउरकेला-पुरी वंदेभारत एक्सप्रेस पर भी एक-एक बार ऐसी घटनाएँ हो चुकी हैं। लगातार हो रही इन घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं और रेलवे प्रशासन को सतर्क रहने की आवश्यकता बढ़ गई है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।