उदित वाणी, जमशेदपुर : जुगसलाई रेट पेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आज गौशाला चौक में हुई बैठक में झारखंड सरकार द्वारा तीन गुना बढ़ाए गए होल्डिंग टैक्स वृद्धि पर रोक लगाए जाने और जमशेदपुर सैरात बाजार की जमीन पर बढ़े हुए किराए को वापस लिए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की गई.
एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, परिवहन मंत्री चंपई सोरेन, विधायक मंगल कालिंदी, विधायक सरयू राय एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार प्रकट किया. इस दौरान कुछ नागरिकों द्वारा शिकायत की गई कि अभी भी जुगसलाई नगर परिषद के कर्मचारी बढ़ाए गए होल्डिंग टैक्स जमा करने के मैसेज भेज रहे हैं.
बैठक में ही जुगसलाई नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी जगदीश यादव से दूरभाष पर बात कर जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा बढ़ाए गए टैक्स पर रोक लगा दी गई है. उन्होंने ऐसी शिकायत मिलने पर तत्काल उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. बैठक में संरक्षक जोगी मिश्रा, रामाकांत शर्मा, सुदर्शन तिवारी, मोहम्मद सोबेद, अजय कुमार पांडे, आमिर खान, दिलीप गुप्ता, शाहनवाज खान, मनोज साहू, देवकिशन दुबे, बंटी सिंह, टिल्लू शर्मा, मुन्ना सिंह, राजेश सिंह, उत्तम मिश्रा, हाजी बदरुद्दीन, पिंटू सिंह, उषा देवी, बेला अग्रवाल आदि शामिल थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।